सुपौल: जिले में एक फरवरी को जदिया थाना क्षेत्र के जदिया बाजार में सरेआम गार्ड को गोली मारकर 45 लाख रुपये लूट लिये गये थे. जिसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों को मधेपुरा से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि लूटी गई राशि और इस गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त से अब तक बाहर है.
ये भी पढ़ें- जुए में 100 रुपए के लिए भिड़े दोस्त, एक-दूसरे को मारा चाकू
''मधेपुरा का ये गिरोह बिहार के कई जिलों में लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम देता रहा है. इसका मुख्य सरगना अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस जल्द ही लूट की रकम और इसके सरगना को दबोच लेगी''- मनोज कुमार, एसपी
मुख्य सरगना पुलिस गिरफ्त से दूर
वहीं, 3 दिन बाद 4 फरवरी को इसी गिरोह ने पीपरा के महेशपुर में एक व्यवसायी की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम देने के प्रयास में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें व्यवसायी सहित उसके दोनों बेटों और स्टाफ को गोली लगी थी. जिसमें एक बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने लगातार छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.