सुपौल: बिहार के सुपौल में गुरुवार देर रात एक विक्षिप्त युवक 33 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा (Young Man Climbs High Tension Tower in Supaul) करता रहा. इस कारण घंटों इलाके की बिजली गुल रही. लेकिन बिजली विभाग और प्रशासन के साथ साथ आम लोगों के प्रयास से उसकी जान बच सकी. ये मामला रतनपुरा थाना क्षेत्र के पिपराही इलाके का है.
ये भी पढ़ेंः सुपौल में पारिवारिक कलह में खुदकुशी..मां और बेटी की मौत.. एक की हालत गंभीर
सुपौल में हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक : 20 वर्षीय विक्षिप्त युवक ने पहले हाई वोल्टेज 33 हजार बिजली के खंभे पर चढ़ गया. ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को युवक की बिजली खंभे पर चढ़ने की सूचना दी गयी. इसके बाद हरकत में आई बिजली विभाग ने बिजली को ब्रेक कर बिजली मिस्त्री को मौके पर भेजा गया. जैसे ही बिजली कर्मी बिजली खंभा पर रस्सी लेकर चढ़ा युवक तार पर झूलने लगा और बिजली के एक खंभे से दूसरे खंभे के बीच तार पर झूलते हुए स्टंट दिखाने लगा. इस बीच स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
काफी मिन्नत के बाद भी नहीं उतरा नीचेः प्रशासन, बिजली कर्मी सहित स्थानीय लोग विक्षिप्त युवक को प्रलोभन देकर नीचे उतरने का आग्रह करता रहा. लेकिन युवक सभी को नजर अंदाज कर तार पर कभी झूलता तो कभी सो जाता. बिजली विभाग कर्मी और दर्जनों स्थानीय लोग नीचे सड़क पर त्रिपाल पकड़े हुए नजर आए. ताकि गिरने की स्थिति में बच सके. थक हार बिजली कर्मी रस्सी के सहारे तार पर पहुंचे तो विक्षित युवक पानी लगे धान के खेत में छलांग लगा दिया. पानी भरे खेत में गिरने से युवक की जान बच गई. जिसके बाद रतनपुरा थाना की पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गयी.
''विक्षिप्त युवक ने पहले हाई वोल्टेज 33 हजार बिजली के खंभे पर चढ़ गया. इस कारण घंटों इलाके की बिजली गुल रही. किसी तरह उसे पकड़कर नीचे उतारा गया '' - बीरेंद्र कुमार, बिजली कर्मी