सुपौल: बिहार के सुपौल में पति ने पत्नी की हत्या की (Husband Killed Wife in Supaul) है. मामला छातापुर थाना क्षेत्र के डहरिया वार्ड नंबर-2 की है. जहां विवाहित साली के प्यार में पागल शख्स ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या कर शव को गांव के पास एक नदी के कछार में फेंक दिया. मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है. हालांकि आरोपी पति सहित उसके परिवार के सभी सदस्य घर से फरार हैं.
ये भी पढ़ें: पत्नी करती थी अवैध संबंध का विरोध, नाराज पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
अवैध संबंध में महिला की हत्या: घटना को लेकर मृतक आशा देवी के पिता जीवछपुर पंचायत के बेलागंज निवासी मोहन सहनी और उसकी भाभी पूनम देवी ने बताया कि डहरिया निवासी सगमलाल मुखिया के पुत्र बबलू मुखिया से आशा की शादी 2006 में हुई थी. जिससे तीन बच्चे हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय बीत रहा था कि 2021 में बबलू ने साली प्रिया देवी को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे साथ लेकर फरार हो गए. जबकि प्रिया देवी पहले से विवाहित थी. जिसका ससुराल सुपौल बताया जा रहा है. हालांकि काफी प्रयास क बाद दोनों वापस लौटे और साथ रहने लगे. बाद में दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
साली के इश्क में पत्नी की हत्या: परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व भी विवाहिता के साथ मारपीट की गई और गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया था. तब भी घटना की सूचना पर मायके वाले पहुंचे थे और मामला पुलिस के संज्ञान में देने का निर्णय लिया गया था लेकिन एक स्थानीय जनप्रतिनिधि के आगे से ऐसा नहीं होने देने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ था. वहीं, बबलू लगातार साली को अपने साथ घर में रखने की जिद पर अड़ा था, जबकि उसकी पत्नी आशा इसके लिए राजी नहीं थी. दोनों में इसको लेकर नोकझोंक होती रहती थी. आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि गेंडा नदी के कछार से लाश बरामद की गई है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP