सुपौल: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) भले ही लागू है, लेकिन सुपौल में शराब की तस्करी लगातार हो रही है. सोमवार को सुपौल की किशनपुर पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश में बने शराब की बड़ी खेप को जब्त किया. पुलिस ने एनएच 57 पर एक ट्रक से करीब 16000 शराब की बोतलें जब्त की. जिसकी बिहार में बिक्री होने पर अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: वैशाली में अनियंत्रित ट्रक पुल से टकराकर लटका, शराबी चालक ने कूदकर बचाई जान
पचास लाख की शराब बरामद: पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले ड्राइवर और पानीपत का रहने वाला एक खलासी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि, यह शराब किसकी थी. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. दरअसल, किशनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की इलाके में शराब की एक बड़ी खेप आयी है. जिसके बाद एनएच 57 पर एक होटल किनारे लगी ट्रक की तलाशी ली गई, तो वाटर प्यूरीफायर की आड़ में शराब तस्करी का खुलासा हुआ. ट्रक से करीब 16 हजार 896 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. जो करीब 5580 लीटर है.
"किसनपुर थाना क्षेत्र के आसनपुर कुपहा के समीप एक होटल के सामने खड़ी ट्रक की जांच करने पर नकली वाटर प्यूरीफायर के डब्बे में विदेशी शराब की बोतल भरी हुई थी. गिरफ्तार चालक संदीप कुमार पानीपत के रहने वाला है. जबकि सह चालक लोकेश कुमार दिल्ली निवासी है. शराब किसकी है और यह खेप कहां जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है."- कुमार इंद्रप्रकाश, एसडीपीओ, सुपौल
ये भी पढ़ें- वैशाली हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर का कबूलनामा- 'लाइन होटल में 40 की मिलती दारू, पी थी शराब'