सुपौल: बिहार के सुपौल में भीषण अगलगी (Fierce Fire In Ghataha of Supaul) की घटना हुई है. प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के घटहा वार्ड नंबर-10 में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई और देखते ही देखते 60 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में करीब 50 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में हार्डवेयर गोदाम में लगी भीषण आग, 50 लाख का नुकसान
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: जानकारी अनुसार आग सबसे पहले मो. युनूस के घर में लगी. उस वक्त अधिकांश लोग जुम्मे की नवाज पढने मस्जिद गये थे. जब तक लोग आग लगने के शोर को समझ पाते, तब तक आग की तेज लपटों ने दर्जनों घर को अपने आगोश में ले लिया. पछूआ हवा ने आग की लपटों को और तेज कर दिया. आगजनी के बीच घरों में सिलेंडर के फटने से लोगों में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया. देखते ही देखते एक के बाद एक चार सिलेंडर के फटने से लोग डरे सहमे रहे. लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल की टीम को दी.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू: आग लगने की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने प्रतापगंज, भीमपुर और वीरपुर से तीन दमकलों को घटनास्थल पर भेजा. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक 42 परिवारों के 60 घर और उसमें रखे सामान जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है. भीषण अग्निकांड के कारण पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं.
पीड़ित परिवारों की बनाई जा रही सूची: घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ श्रीराम पासवान, अंचल निरीक्षक राजकुमार चौधरी, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, पंचायत की मुखिया इंदू देवी, सुरजापुर के पंसस सफीउल्लाह अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को ढ़ाढस बंधाया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ितों के रिश्तेदारों भी पहुंचने लगे. अंचल निरीक्षक द्वारा पीड़ित परिवारों की सूची बनायी जा रही है, ताकि मुआवजा दिया जा सके.
ये भी पढ़ें-बांका के रजौन में अगलगी से 24 घर जले, 50 लाख का नुकसान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP