ETV Bharat / state

Supaul Crime News: गेहूं खेत में मिट्टी से दबी मिली लाश, धारदार हथियार से महिला की हत्या की आशंका - ईटीवी भारत न्यूज

सुपौल में एक महिला की लाश मिली (dead body of a woman found in supaul) है. साथ ही गेहूं के खेत में खून से सनी धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. जबकि माइनर के बांध पर भी खून बिखरा हुआ पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुपौल में एक महिला की लाश मिली
सुपौल में एक महिला की लाश मिली
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 11:07 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में अपराधियों के हौसले (Crime in supaul) बुंलद हैं. ताजा घटना में ताजा घटना में एक महिला की लाश मिली है. करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत करजाईन-सितुहर रोड से उत्तर दौलतपुर माइनर के नजदीक चकला बांध के नजदीक गेहूं के खेत में मिट्टी में दबी हुई लाश बरामद हुई. घटना स्थल से पायल, झुमका, चेन, सेैडिल भी बरामद की गयी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा सदर अस्पताल में तीन दिनों से पड़ा है शव, न परिजन आए.. न पुलिस वाले

महिला की मिली लाश : जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी महिला का शव होगा. साथ ही गेहूं के खेत में खून से सनी धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. जबकि माइनर के बांध पर भी खून बिखरा हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि किसी तेज धारदार हथियार से हत्या की कर गेहूं खेत में शव को फेंक दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए खेत की तरफ निकली तो उनकी नजर मिट्टी के नीचे दबी लाश पर पड़ी.

हत्या की आशंका : शोर मचाने के बाद वहां पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना करजाईन थाना को दी गई. सूचना के बाद करजाईन पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घटना की खबर फैलते ही हजारों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. पुलिस के आला अधिकारियों के इंतजार में लाश मिट्टी के नीचे से नहीं निकाला गया. करीब तीन घंटे के बाद लाश को निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Mother wandering with dead child in kanker : कांकेर में इंसानियत शर्मसार, बच्ची की लाश संग दो दिनों तक भटकती रही मां !

सुपौल: बिहार के सुपौल में अपराधियों के हौसले (Crime in supaul) बुंलद हैं. ताजा घटना में ताजा घटना में एक महिला की लाश मिली है. करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत करजाईन-सितुहर रोड से उत्तर दौलतपुर माइनर के नजदीक चकला बांध के नजदीक गेहूं के खेत में मिट्टी में दबी हुई लाश बरामद हुई. घटना स्थल से पायल, झुमका, चेन, सेैडिल भी बरामद की गयी है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा सदर अस्पताल में तीन दिनों से पड़ा है शव, न परिजन आए.. न पुलिस वाले

महिला की मिली लाश : जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी महिला का शव होगा. साथ ही गेहूं के खेत में खून से सनी धारदार हथियार भी बरामद किया गया है. जबकि माइनर के बांध पर भी खून बिखरा हुआ पाया गया. बताया जा रहा है कि किसी तेज धारदार हथियार से हत्या की कर गेहूं खेत में शव को फेंक दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की संध्या गांव की कुछ महिलाएं घास काटने के लिए खेत की तरफ निकली तो उनकी नजर मिट्टी के नीचे दबी लाश पर पड़ी.

हत्या की आशंका : शोर मचाने के बाद वहां पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना करजाईन थाना को दी गई. सूचना के बाद करजाईन पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गयी है. घटना की खबर फैलते ही हजारों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. पुलिस के आला अधिकारियों के इंतजार में लाश मिट्टी के नीचे से नहीं निकाला गया. करीब तीन घंटे के बाद लाश को निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Mother wandering with dead child in kanker : कांकेर में इंसानियत शर्मसार, बच्ची की लाश संग दो दिनों तक भटकती रही मां !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.