ETV Bharat / state

90 के दशक की याद हुई ताजा.. सुपौल में दिनदहाड़े बस में फायरिंग कर यात्रियों से लूट - etv bihar news

सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने बस को रोककर लूट की घटना (Robbery Incident in Supaul) को अंजाम दिया और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. वहीं, इस घटना में पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Robbery Incident in Supaul
सुपौल में दिनदहाड़े बस में यात्रियों से लूट
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 8:37 PM IST

सुपौल: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अपराधियों का कहर (Havoc of Criminals in Bihar) जारी है. बेलगाम बदमाश लगातार लूट और हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सुपौल का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने बस को निशाना बनाया और बस में चढ़कर फायरिंग (Miscreants Fired in Bus in Supaul) की और दिनदहाड़े लूट की घटना (Robbery in Supaul) को अंजाम दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, लोगों में चर्चा है कि बस में हुई लूट की यह घटना 90 के दशक की याद ताजा कर दी. घटना छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर की है. इस घटना के बाद छातापुर पुलिस का सरकारी मोबाइल ऑफ है. जिससे पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 50 लाख की लूट

जानकारी के मुताबिक, एक बस सहरसा से यात्रियों को लेकर फारबिसगंज जा रही थी. छातापुर थाना क्षेत्र में यात्री बस को रोककर 3 बाइक से आये 6 बदमाश चढ़ें. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग की और छातापुर से कलेक्शन करके बस में सवार हुए फारबिसगंज के दवा व्यवसायी के स्टाफ प्रमोद कुमार से 95 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद उन्होंने एक अन्य यात्री से लूटपाट की और हथियार लहराते हुए भाग गये. इसके बाद पीड़ित ने छातापुर थाने में आवेदन दिया. इस घटना से इलाके में दहशत है. इससे 90 के दशक की यादें एक बार फिर से ताजा हो गयी. 90 के दशक में बसों को रोककर दर्जनों लोगों से सामूहिक लूट होती थी.

हम बस से कलेक्शन करके लौट रहे थे, रामपुर के पास गये तो एक आदमी बाइक से आकर बस रोकर चढ़ा. इसके बाद दूसरा आदमी चढ़ा और फिर तीसरी मोटरसाइकिल आयी तो दो लोग बस में चढ़े. एक मुंह ढंका था और दूसरे का खुला था. इसके बाद उसने बस में फायर किया और कहा कि यही तो है. इसके बाद उन्होंने कलेक्शन के 95 हजार रुपये लूट लिये. 3 मोटरसाइकिल से आये 6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. -प्रमोद कुमार, पीड़ित

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: पावर ग्रिड में 30 लाख की डकैती, पूरी वारदात CCTV में कैद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.