सुपौल: सुपौल पुलिस ने रोड रॉबरी गैंग का खुलासा किया है. जिले के चार अलग-अलग लूट कांड में चार बाइक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी अपराधी रोड रॉबरी की घटना को संगठित तरीके से अंजाम देते थे. पुलिस को गैंग के कुछ अन्य सदस्यों की भी जानकारी मिली है, जिनकी तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की मानें तो इन चारों अपराधियों से पूछताछ में कई जानकारी हाथ लगी. इनकी पुष्टि की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Supaul Crime News : डीएम के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार.. अन्य मामले में हथियार के साथ बदमाश धराए
ग्रामीणों ने पकड़ा था दो बदमाशों को: रोड रॉबरी गैंग के उद्भेदन के बारे में एसपी शैशव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की देर रात पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा किशनपुर मुख्य मार्ग में चकला के समीप एक युवक से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूटने का प्रयास किया. इस दौरान युवक के शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए और दो बदमाशों को पकड़ लिया. उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया था.
अपराधियों की निशनादेही पर हुई गिरफ्तारीः पिपरा थाने की पुलिस ने दोनों बदमाशों को कब्जे में लिया. उनसे पूछताछ के बाद तीसरे अपराधी को भी पुलिस ने पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि उनके पास से एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस और लूट की बाइक बरामद की गयी. एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में दर्ज चार लूट कांड मामले में इन तीन आरोपियों की पुलिस को तलाश थी. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. इनकी निशानदेही पर त्रिवेणीगंज थाना इलाके में बीते दिनों हुई बाइक लूट मामले में एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया.