ETV Bharat / state

Firing In Supaul : पोता ने दादा की गोली मारकर की हत्या, घरेलू विवाद में दिया घटना को अंजाम - ईटीवी भारत न्यूज

सुपौल में पोता ने अपने बुजुर्ग दादा की गोली मारकर हत्या (old man shot in supaul) कर दी. बताया जाता है कि घरेलू विवाद के दौरान आक्रोशित युवक ने अपने दादा को ही गोली मार दी. घटना के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2023, 8:31 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद में पोते ने दादा के सीने में गोलिया उतार दी. गोली लगने से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे पास के पीएचसी में इलाज कराने के लिए ले जाया गया, जहां बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. यह घटना छातापुर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें : सुपौल में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

पोते ने दादा के सीने में उतारी गोली: रविवार की शाम घरेलू विवाद में महद्दीपुर के बुजुर्ग मो. उस्मान को उसके पोते मो. तनवीर ने गोली मारी दी. इधर गोली मारकर भाग रहे पोते को ग्रामीणों ने खदेडकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद आरोपी मो तनवीर को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों की मानें तो परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया था. कहासुनी की जानकारी मिलने पर आरोपी तनवीर ने फुलकाहा से घर पहुंचकर दादा को गोली मार दी.

इलाज के दौरान मौत : जख्मी वृद्ध मो. उस्मान को आनन-फानन में पीएचसी छातापुर लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ राहुल आनंद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया.डॉ आनंद ने बताया कि गोली सीने में बाई तरफ लगी है, जो आरपार हो गया है. इसके बाद जानकारी दी गई कि बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार, एएसडीएम प्रमोद पीएचसी छातापुर पहुंचे और जख्मी की हालत की जानकारी ली और घटना के कारणों से अवगत हुए.

"वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. हथियार की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है."- विपीन कुमार, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज

सुपौल: बिहार के सुपौल में गोलीबारी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद में पोते ने दादा के सीने में गोलिया उतार दी. गोली लगने से बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद उसे पास के पीएचसी में इलाज कराने के लिए ले जाया गया, जहां बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. यह घटना छातापुर थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव की है.

ये भी पढ़ें : सुपौल में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

पोते ने दादा के सीने में उतारी गोली: रविवार की शाम घरेलू विवाद में महद्दीपुर के बुजुर्ग मो. उस्मान को उसके पोते मो. तनवीर ने गोली मारी दी. इधर गोली मारकर भाग रहे पोते को ग्रामीणों ने खदेडकर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. जिसके बाद आरोपी मो तनवीर को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. परिजनों की मानें तो परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया था. कहासुनी की जानकारी मिलने पर आरोपी तनवीर ने फुलकाहा से घर पहुंचकर दादा को गोली मार दी.

इलाज के दौरान मौत : जख्मी वृद्ध मो. उस्मान को आनन-फानन में पीएचसी छातापुर लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ राहुल आनंद ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया.डॉ आनंद ने बताया कि गोली सीने में बाई तरफ लगी है, जो आरपार हो गया है. इसके बाद जानकारी दी गई कि बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार, एएसडीएम प्रमोद पीएचसी छातापुर पहुंचे और जख्मी की हालत की जानकारी ली और घटना के कारणों से अवगत हुए.

"वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. वहीं आरोपी युवक पुलिस हिरासत में है. घटनास्थल से दो खोखा बरामद हुआ है. हथियार की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है."- विपीन कुमार, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.