ETV Bharat / state

सुपौल में नाबालिग से रेप मामले में सजा का ऐलान, दोषी को 10 साल सश्रम कारावास - etv bharat bihar

Supaul Minor Rape Case: सुपौल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने दोषी करार देते सुनाई 10 साल सश्रम कारावास की सजा और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला 2021 का है.

सुपौल में नाबालिग से रेप मामले में सजा
सुपौल में नाबालिग से रेप मामले में सजा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 7:44 PM IST

सुपौल: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ब्रजकिशोर सिंह की अदालत ने मंगलवार को एक अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है. अदालत ने महिला थाना कांड संख्या 11/21 तथा जनित पॉक्सो वाद संख्या 10 /21 की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया.

सुपौल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सजा: करीब तीन वर्ष पहले सदर थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी बहन के गांव में रह रही एक नाबालिग को हवस का शिकार बनाया था. इसको लेकर पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने युवक को दोषी करार करते हुए धारा 341 के तहत 01 माह कारावास, भादवि की धारा 323 के तहत 01 वर्ष कारावास, धारा 376 के तहत 10 वर्ष कारावास व 25 हजार रूपये अर्थदंड, पॉक्सो अधिनियम की धारा 04 के तहत 10 वर्ष सश्रम करावास व 25 हजार रुपये अर्थदंड और पॉक्सो अधिनियम की धारा 08 के तहत 04 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

10 साल सश्रम कारावास की सजा: फैसले में कोर्ट ने कहा है कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में कारा में बितायी गई अवधि में दी गई सजा में समायोजित की जाएगी. इस वाद में पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के मार्गदर्शन में अभियोजन कोषांग के द्वारा वाद के त्वरित विचारण कराकर सात साक्षियों की गवाही समय से कराई गई. सभी साक्षियों ने अपने-अपने बयान में घटना तथा प्राथमिकी का समर्थन किया था. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजिका नीलम कुमारी तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता देव कुमार सिंह ने बहस में हिस्सा लिया.

क्या था मामला?: पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा था कि वे अपनी बीमार बहन की देखरेख को लेकर करीब 06 माह से बहन की ससुराल में रह रही थी. इसी गांव में अभियुक्त के खाला का भी घर था. इसके कारण उसका गांव में बराबर आना-जाना होता था. उसकी बहन और अभियुक्त की खाला पड़ोसी थे. ऐसे में अभियुक्त को जानते थे.

06 फरवरी 2021 को नाबालिग अपनी बहन के घर सोयी हुई थी. इसी बीच अभियुक्त उसके घर में घुस आया और लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच हो हल्ला सुनकर जब उनके जीजा और बहन की नींद खुली तो अभियुक्त अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड छोड़कर भाग निकला और अपने खाला के यहां जाकर छिप गया.

इसे भी पढ़ें-

बिहार की 5 साल की मासूम बच्ची के साथ केरल में रेप के बाद हत्या मामले में POCSO कोर्ट आज सुनाएगी सजा

Motihari News: चरस तस्करी मामले में एक तस्कर को सात साल कारावास, 50 हजार अर्थदंड भी लगा

सुपौल: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश षष्टम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ब्रजकिशोर सिंह की अदालत ने मंगलवार को एक अभियुक्त को 10 वर्ष सश्रम कारावास और 50 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है. अदालत ने महिला थाना कांड संख्या 11/21 तथा जनित पॉक्सो वाद संख्या 10 /21 की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया.

सुपौल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सजा: करीब तीन वर्ष पहले सदर थाना क्षेत्र में युवक ने अपनी बहन के गांव में रह रही एक नाबालिग को हवस का शिकार बनाया था. इसको लेकर पीड़िता के आवेदन पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था. सुनवाई के बाद कोर्ट ने युवक को दोषी करार करते हुए धारा 341 के तहत 01 माह कारावास, भादवि की धारा 323 के तहत 01 वर्ष कारावास, धारा 376 के तहत 10 वर्ष कारावास व 25 हजार रूपये अर्थदंड, पॉक्सो अधिनियम की धारा 04 के तहत 10 वर्ष सश्रम करावास व 25 हजार रुपये अर्थदंड और पॉक्सो अधिनियम की धारा 08 के तहत 04 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है.

10 साल सश्रम कारावास की सजा: फैसले में कोर्ट ने कहा है कि अभियुक्त द्वारा पूर्व में कारा में बितायी गई अवधि में दी गई सजा में समायोजित की जाएगी. इस वाद में पुलिस अधीक्षक शैशव यादव के मार्गदर्शन में अभियोजन कोषांग के द्वारा वाद के त्वरित विचारण कराकर सात साक्षियों की गवाही समय से कराई गई. सभी साक्षियों ने अपने-अपने बयान में घटना तथा प्राथमिकी का समर्थन किया था. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजिका नीलम कुमारी तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता देव कुमार सिंह ने बहस में हिस्सा लिया.

क्या था मामला?: पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने कहा था कि वे अपनी बीमार बहन की देखरेख को लेकर करीब 06 माह से बहन की ससुराल में रह रही थी. इसी गांव में अभियुक्त के खाला का भी घर था. इसके कारण उसका गांव में बराबर आना-जाना होता था. उसकी बहन और अभियुक्त की खाला पड़ोसी थे. ऐसे में अभियुक्त को जानते थे.

06 फरवरी 2021 को नाबालिग अपनी बहन के घर सोयी हुई थी. इसी बीच अभियुक्त उसके घर में घुस आया और लड़की के साथ दुष्कर्म किया. इसी बीच हो हल्ला सुनकर जब उनके जीजा और बहन की नींद खुली तो अभियुक्त अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड छोड़कर भाग निकला और अपने खाला के यहां जाकर छिप गया.

इसे भी पढ़ें-

बिहार की 5 साल की मासूम बच्ची के साथ केरल में रेप के बाद हत्या मामले में POCSO कोर्ट आज सुनाएगी सजा

Motihari News: चरस तस्करी मामले में एक तस्कर को सात साल कारावास, 50 हजार अर्थदंड भी लगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.