सुपौल: सुपौल के त्रिवेणीगंज में बघला नदी (Baghla River Supaul) किनारे बने कब्रिस्तान से बच्चों के शव गायब (Children's Bodies Missing From Cemetery Supaul) हो रहे हैं. इस घटना के बाद ग्रामीण सकते में हैं. दरअसल त्रिवेणीगंज के बघला नदी किनारे बने कब्रिस्तान में गुरुवार को एक मृत बच्चे का शव कब्र से बाहर था, शव के हाथ और पैर कटे हुए थे. वहीं उसी बच्चे के ठीक बगल में 8 दिन पहले दफनाए गए एक और बच्चे का शव कब्र से गायब था.
यह भी पढ़ें- कब्रिस्तान में मिली सिर कटी लाश का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
त्रिवेणीगंज बघला नदी किनारे वार्ड 11 में बने कब्रिस्तान में मो इसराइल के 1 साल के बेटे को 11 दिन पहले दफनाया गया था. जिसके बाद कल किसी चरवाहे ने गांव वालों को जानकारी दी, कि एक बच्चे का हाथ-पैर कटा हुआ शव कब्र के बाहर रखा हुआ है. सूचना पाकर सभी वहां पहुंचे, जिसके बाद गांव वालों ने मौलवी से धार्मिक जानकारी लेकर फिर से उस बच्चे को दफना दिया.
वहीं, बगल के कब्र में आठ दिन पहले मो.ऐनुल के बच्चे को दफनाया गया था, जिसका शव कब्र में नहीं है. कब्र के पास एक छोटा सा छेद बना हुआ था. उसे देखने के बाद लोगों ने जब उस कब्र को खोदा तो वहां बच्चे की लाश नहीं थी. आस पास खोजने पर भी बच्चे की लाश नहीं मिली. ये बात गांव में आग की तरह फैल गई. गांव वालों की भीड़ कब्रिस्तान में इकट्ठा हो गई.
"11 दिन पहले एक बच्चे की मौत हो गई थी. उसे कब्रिस्तान में दफन किया गया था. लगभग 10 दिन बाद पता चला की शव बाहर है और उसका हाथ- पैर कटा हुआ था. मौलवी से पूछकर दोबारा से शव को दफन कर दिया गया. तीन दिन पहले एक और बच्चे का शव कब्रिस्तान से गायब मिला है."-ग्रामीण
कब्रिस्तान से बच्चों का शव गायब होने के मामले को लेकर लोगो में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बच्चों के शव गायब होने के पीछे तांत्रिकों का हाथ हो सकता है. तांत्रिक तंत्र क्रिया के लिए कई बार बच्चों के शव का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कोई इसे जंगली जानवरों की करतूत बता रहा है. लेकिन अब तक लाश गायब होने की पहेली को सुलझाया नहीं जा सका है. वहीं लाश गायब होने की घटना से सभी हतप्रद है.
ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. किसी जानवर द्वारा शव को निकाल लिए जाने का मामला या जादू टोना का मामला, इसे माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: सिमटती जा रही कब्रगाहों की जमीन, सम्मानजनक अंत्येष्टि पर गहरा रहा संकट
यह भी पढ़ें- बक्सर: बुजुर्ग की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में छुपाया
नोट: इस तरह के मामलों की पुलिस से शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.