ETV Bharat / state

सुपौल: जमीन के विवाद में भाई ने भाई को मार डाला - Murder in land dispute in Supaul

जिले में जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. खेत में मेढ़ बनाने के दौरान दोनों भाईयों की बहस इतनी बढ़ गई कि चचरे एक भाई ने दूसरे भाई को कुदाल चलाकर मार डाला.

्ि्ि
जमीनी के विवाद में भाई ने भाई को मार डाला
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:53 PM IST

सुपौल: जिले में जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. मामला ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित कला गोविंदपुर गांव का है. दरअसल शनिवार को खेत का मेढ़ बनाने के दौरान हुए विवाद में चचेरे भाई ने कुदाल से गला काट कर अधेड़ की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बुद्धु दास के रूप में की गई है.

क्रोध की आग में जल रहा हत्यारा पहले अपने चचेरे भाई के सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद धारदार कुदाल से उसके गले पर प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया. नृशंस रूप से घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया.

घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
जानकारी के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही ललितग्राम ओपी प्रभारी संजीव कुमार, भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर भागे भागे आए. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

खेत में मेढ़ बनाने को लेकर विवाद
मृतक अपने हिस्से के साढ़े सात कट्ठा खेत में मेढ़ बना रहा था. उसी क्रम में चचेरा भाई अनिल दास भी खेत में ही मौजूद था. जो मेढ़ बनाने का विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में उठा पटक शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन अनिल दास ने पीछे से कुदाल से बुद्धू दास के सिर पर प्रहार कर दिया. कुदाल लगते ही जमीन पर गिरने के बाद पुनः सामने से उसके गर्दन पर प्रहार कर दिया.

क्या कहते हैं अधिकारी
ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

सुपौल: जिले में जमीन विवाद में भाई ने भाई की हत्या कर दी. मामला ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित कला गोविंदपुर गांव का है. दरअसल शनिवार को खेत का मेढ़ बनाने के दौरान हुए विवाद में चचेरे भाई ने कुदाल से गला काट कर अधेड़ की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय बुद्धु दास के रूप में की गई है.

क्रोध की आग में जल रहा हत्यारा पहले अपने चचेरे भाई के सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद धारदार कुदाल से उसके गले पर प्रहार कर मौत की नींद सुला दिया. नृशंस रूप से घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया.

घटना स्थल पर जुटी भारी भीड़
जानकारी के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही ललितग्राम ओपी प्रभारी संजीव कुमार, भीमपुर थानाध्यक्ष सुबोध यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर भागे भागे आए. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

खेत में मेढ़ बनाने को लेकर विवाद
मृतक अपने हिस्से के साढ़े सात कट्ठा खेत में मेढ़ बना रहा था. उसी क्रम में चचेरा भाई अनिल दास भी खेत में ही मौजूद था. जो मेढ़ बनाने का विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में उठा पटक शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन अनिल दास ने पीछे से कुदाल से बुद्धू दास के सिर पर प्रहार कर दिया. कुदाल लगते ही जमीन पर गिरने के बाद पुनः सामने से उसके गर्दन पर प्रहार कर दिया.

क्या कहते हैं अधिकारी
ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि भूमि विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम में भेजने के बाद हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.