सुपौल : बिहार के सुपौल में सात वर्षीय बालक सुरसर नदी में डूब (Boy Drowned in Sursar River) गया. नहाय खाय के दिन बालक अपने नानी के साथ नदी में स्नान करने गया था. नदी में उसकी नानी स्नान करने लगी और मिट्ठू अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते कुछ दूर गया और गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया. गणपतगंज से एनडीआरएफ की नौंवी बटालियन टीम को बुलाया गया. सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव एवं एएसआई भरथ वर्मा के नेतृत्व में पहुंची 10 सदस्यीय टीम ने पहले तो दो बोट के सहयोग से खोजने की कोशिश की. जिसके बाद दो गोताखोर ने बालक को खोजने का अथक प्रयास किया. बावजूद इसके घंटों बाद भी सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें : जहाज हादसे के बाद कटिहार में गंगा नदी से निकाले गए दो शव, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मां और नानी रो रोकर हुई बेहोश : सात वर्षीय बालक प्रभात कुमार उर्फ मिट्ठू करजाइन थानाक्षेत्र के हरिराहा वार्ड नंबर 13 निवासी राजेश कुमार सिंह का पुत्र है. वह मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर 05 निवासी अपने नाना राजपाल सिंह के घर बचपन से रह रहा था. इधर बालक के डूबने के बाद उसकी मां विभा देवी एवं नानी अनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. बेहोशी के कारण दोनों को पीएचसी छातापुर में भर्ती करा दिया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सीय निगरानी में है. पुलिस व प्रशासन के लोग स्थल पर कैंप कर रहे हैं.
" संध्याकाल तक बालक को बरामद नहीं किया जा सका. नदी में खोजने के दौरान बोरिंग में टकराने से एक बोट क्षतिग्रस्त हो गया है. आवश्यकतानुसार शनिवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जायेगा. " -उपेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी
ये भी पढ़ें : VIDEO: जमुई में किशोर की डूबने से मौत के बाद हंगामा, ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया पथराव