सुपौल: जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक युवक ने 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई की है.
किशोरी के साथ दुष्कर्म
किशोरी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. लोगों ने आरोपी अंसारूल को पकड़कर एक पेड़ से बांधकर जमकर धुनाई कर दी. इस मामले की सूचना आरोपी पक्ष को भी दी गयी. इसके बाद कुछ लोगों ने लोक-लज्जा का हवाला देकर मामले को पंचायत में ही रफा-दफा कराने की कोशिश की.
परिजनों ने पंचायत में जाने से किया इंकार
इस मामले में पीड़ित पक्ष के लोगों ने पंचायत में जाने से साफ इंकार कर दिया है. इस मामले में लोगों ने पिपरा थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गांव के चौक पर दर्जी का कार्य करता था.
युवक को भेजा गया जेल
इस मामले में पिपरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.