सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुपौल-सहरसा पथ स्थित मल्हनी उच्च विद्यालय के पास बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक की पहचान परसरमा निवासी दिनेश कुमार सिंह के 28 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक युवक दवा कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत था. काम के बाद वह वापस घर जा रहा था. इसी दौरान सामने से एक गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी जिससे बचने के क्रम में उसकी बाइक की पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: सिंडिकेट बैंक में लूट के प्रयास मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार
मौके पर पहुंची पुलिस
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सदर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले की तफ्तीश की जा रही है.