सुपौल: रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सातनपट्टी पंचायत के पूर्वी कोसी तटबंध के पास उपमुखिया नीलम देवी का नाती 7 वर्षीय प्रिंस कुमार कोसी नदी में लापता हो गया. जानकारी मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस, बसंतपुर अंचलाधिकारी विद्यानंद झा और स्थानीय मौके पर लोग पहुंचे. इसके बाद नदी में लापाता बच्चे की खोजबीन की गई. लेकिन बच्चे का कोई अता पता नहीं चल सका.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा NDRF
वहीं, इसके बाद एनडीआरएफ को मामले की सूचना दी गई. एनडीआरएफ की टीम ने नदी में सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया. लेकिन शाम तक एनडीआरएफ को सफलता नहीं मिल सकी. जानकारी अनुसार सहरसा जिला के तरियामा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार साह का पुत्र प्रिंस कुमार सातनपट्टी पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी उप मुखिया नीलम देवी के यहां रह रहा था.
दोस्तों के साथ नदी में गया था नहाने
प्रिंस अपने दोस्तों के साथ पूर्वी कोसी नदी के स्पर संख्या 16.98 पर खेलने के लिए निकला. जहां वह अपने साथियों के साथ नदी में नहाने लगा. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया. इसके बाद वह नदी में लापाता हो गया. जिसकी सूचना उसके साथियों ने परिजनों को दी. वहींं, ग्रामीणों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के तैनात गार्ड अपने कार्यस्थल पर रहते तो इस तरह की अप्रिय घटना देखने को नहीं मिलती.