सुपौल: जिले में पुलिस ने तीन अलग-अलग जगह से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. पहली बरामदगी राघोपुर थाना पुलिस ने की है. उन्होंने एक ट्रक से 299 पेटी विदेशी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत 45 लाख आंकी जा रही है. वहीं दूसरी बरामदगी प्रतापगंज थाना पुलिस ने की है. पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरी बरामदगी जदिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान की. पुलिस ने एक कार सवार कारोबारी को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
45 लाख का शराब बरामद
राघोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक से शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है. गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी ने पूरे दल बल के साथ कार्रवाई की. जिसके तहत सिमराही करजाईन मार्ग एनएच 106 पर एक ट्रक को सड़क किनारे लावारिस हालत में पाया. ट्रक पर न तो चालक था और न ही खलासी. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में शराब पाई गयी. जिसके बाद ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. जिसमें 299 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ. हालांकि पुलिस अबतक इसके मुख्य सरगना का पता नहीं लगा सकी है. वहीं गाड़ी मालिक पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
गाड़ी मालिक फरार
वहीं दूसरी ओर शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए प्रतापगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीनटोलिया गांव में छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जबकि जदिया पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान एक कार सवार कारोबारी को नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है.