सुपौल: सुपौल के एक घर में मंगलवार दोपहर सिलेंडर लीक होने से घर में आग लग गई. वहीं इस आग के लपेटे में एक 4 साल के बच्चे की झुलस कर मौत हो गयी. वही घर में रखा 25 हजार नकद सहित लाखों का सामान जल कर राख हो गया. घटना शहर के ब्रह्मस्थान वार्ड 16 की है.
सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग
घटना सदर थाना इलाके के खरैल पुर्नवास वार्ड 16 की है. जहां के रहने वाले दीपेंद्र सिंह की पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वो पानी लेने बाहर निकली ही थी कि सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. इस दौरान उसका 4 साल का बेटा घर में ही था. जो बचने के लिए बेड के नीचे चला गया. लेकिन वहां झुलस जाने की वजह से उसकी मौत हो गयी. बताया गया कि आग की तपिश इतना भयानक था कि कोई भी लोग घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.
काम नहीं आया फायर बिग्रेड वाहन
इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी. जिसकी वजह से उसकी सारी संपत्ती जल कर राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची भी तो दमकल में खराबी के कारण काफी देर तक पानी नहीं आया. घटना के बाद पीड़ित परिजन में कोहराम मच गया है.