ETV Bharat / state

सुपौल में एसएसबी का दीक्षांत समारोह: 216 जवानों ने 44 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद ली मातृभूमि की सेवा की शपथ - सुपौल में एसएसबी के दीक्षांत समारोह

एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय स्थित स्थायी प्रशिक्षण केंद्र में एसएसबी के 216 जवानों ने प्रशिक्षण के बाद देश सेवा की शपथ ली. दीक्षांत समारोह में जवानों ने मार्च पास्ट किया. जवानों ने महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना पंकज कुमार दराद को सलामी दी. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में एसएसबी के दीक्षांत समारोह
सुपौल में एसएसबी के दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 11:02 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय स्थित स्थायी प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को एससबी के 216 जवानों ने प्रशिक्षण के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में मातृभूमि की सेवा की शपथ ली (216 SSB Jawans Took Oath After Training). दीक्षांत समारोह में नव प्रशिक्षित जवानों ने मार्च पास्ट किया. महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना पंकज कुमार दाराद, पूर्णिया आईजी सजंय कुमार सारंगी, 45वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट आलोक कुमार ने परेड का निरीक्षण किया. परेड में शामिल जवानों ने सभी को सलामी दी.

ये भी पढ़ें-बिहार रेजिमेंट सेंटर में 201 जवानों को देश की रक्षा की दिलायी गई शपथ

216 जवानों ने ली मातृभूमि की सेवा की शपथ: जवानों को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद ने कहा कि एसएसबी परिवार के लिये आज गर्व का दिन है. 216 जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण, अथक मेहनत और लगन से पूरा कर देश के सशस्त्र बल में शामिल होने का गौरव हासिल किया है. इस दौरान उनके द्वारा बरती गई अनुशासन ने उनको काफी कुछ सिखाया है. सभी जवान मनोबल से लबरेज है और राष्ट्र की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने जवानों को उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की कामना दी.

एसएसबी के जवान सीमा की रक्षा के लिये कटिबद्ध: आईजी ने कहा कि एसएसबी भारत-नेपाल सीमा के 1757 किलोमीटर और भारत-भूटान सीमा के 699 किलोमीटर सीमा की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं. देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं. नेपाल और भूटान से मैत्रीपूर्ण संबंध होने के कारण इस सीमा की सुरक्षा और भी चुनौतीपूर्ण है. सीमा पार से घुसपैठ, देशद्रोही तत्वों की गतिविधियां, मादक पदार्थो की तस्करी, जाली नोट, मानव तस्करी और जंगली जीव-जंतु की तस्करी को रोकने में एसएसबी की अहम भूमिका रही है. वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.

किसी भी चुनौती से मुकाबला के लिए जवान तैयार: पूर्णिया डीआईजी सजंय कुमार सारंगी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उनको जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए तैयार किया गया है. ताकि वे किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम हों. बता दें कि परेड ग्राउंड में 6 टोली में 216 प्रशक्षित जवान शामिल हुए. जवानों ने इस दौरान अनेकता में एकता का परिचय दिया और मार्च पास्ट के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. देश के लिए कुछ कर दिखाने की निष्ठा उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी. एसएसबी की वर्दी में उनके चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था.

विभिन्न राज्यों के जवान थे शामिल: जिन 216 जवानों ने प्रशिक्षण पूरा किया, इसमें बिहार से 38, पश्चिम बंगाल से 36, झारखंड से 18, उत्तर प्रदेश से 37, महाराष्ट्र से 15, असम से 26, ओडिशा से 27 और आन्ध्र प्रदेश राज्य के 19 जवान शामिल थे. इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र को भव्य और आकर्षक तरीके से सजाया गया था. सीमांत मुख्यालय पटना की बैंड टीम के जवान की ओर से देशभक्ति गीत पर दी गई प्रस्तुति उपस्थित अतिथियों को रोमांचित कर दिया. मौके पर उपस्थित अतिथि जवानों की हौसला आफजाई कर रहे थे. मौके पर वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव, एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल, उप कमांडेंट प्रशिक्षण जीत सिंह, उप कमांडेंट प्रशिक्षण शैलेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट अरूण मेवाड़, ललित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-कुमाउं और नागा रेजिमेंट के 104 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: बिहार के सुपौल स्थित एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय स्थित स्थायी प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को एससबी के 216 जवानों ने प्रशिक्षण के बाद आयोजित दीक्षांत समारोह में मातृभूमि की सेवा की शपथ ली (216 SSB Jawans Took Oath After Training). दीक्षांत समारोह में नव प्रशिक्षित जवानों ने मार्च पास्ट किया. महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना पंकज कुमार दाराद, पूर्णिया आईजी सजंय कुमार सारंगी, 45वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट आलोक कुमार ने परेड का निरीक्षण किया. परेड में शामिल जवानों ने सभी को सलामी दी.

ये भी पढ़ें-बिहार रेजिमेंट सेंटर में 201 जवानों को देश की रक्षा की दिलायी गई शपथ

216 जवानों ने ली मातृभूमि की सेवा की शपथ: जवानों को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद ने कहा कि एसएसबी परिवार के लिये आज गर्व का दिन है. 216 जवानों ने 44 सप्ताह का प्रशिक्षण, अथक मेहनत और लगन से पूरा कर देश के सशस्त्र बल में शामिल होने का गौरव हासिल किया है. इस दौरान उनके द्वारा बरती गई अनुशासन ने उनको काफी कुछ सिखाया है. सभी जवान मनोबल से लबरेज है और राष्ट्र की सेवा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने जवानों को उज्ज्वल और सुनहरे भविष्य की कामना दी.

एसएसबी के जवान सीमा की रक्षा के लिये कटिबद्ध: आईजी ने कहा कि एसएसबी भारत-नेपाल सीमा के 1757 किलोमीटर और भारत-भूटान सीमा के 699 किलोमीटर सीमा की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं. देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं. नेपाल और भूटान से मैत्रीपूर्ण संबंध होने के कारण इस सीमा की सुरक्षा और भी चुनौतीपूर्ण है. सीमा पार से घुसपैठ, देशद्रोही तत्वों की गतिविधियां, मादक पदार्थो की तस्करी, जाली नोट, मानव तस्करी और जंगली जीव-जंतु की तस्करी को रोकने में एसएसबी की अहम भूमिका रही है. वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.

किसी भी चुनौती से मुकाबला के लिए जवान तैयार: पूर्णिया डीआईजी सजंय कुमार सारंगी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान उनको जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए तैयार किया गया है. ताकि वे किसी भी चुनौती का मुकाबला करने में पूरी तरह से सक्षम हों. बता दें कि परेड ग्राउंड में 6 टोली में 216 प्रशक्षित जवान शामिल हुए. जवानों ने इस दौरान अनेकता में एकता का परिचय दिया और मार्च पास्ट के दौरान आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. देश के लिए कुछ कर दिखाने की निष्ठा उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई दे रही थी. एसएसबी की वर्दी में उनके चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था.

विभिन्न राज्यों के जवान थे शामिल: जिन 216 जवानों ने प्रशिक्षण पूरा किया, इसमें बिहार से 38, पश्चिम बंगाल से 36, झारखंड से 18, उत्तर प्रदेश से 37, महाराष्ट्र से 15, असम से 26, ओडिशा से 27 और आन्ध्र प्रदेश राज्य के 19 जवान शामिल थे. इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र को भव्य और आकर्षक तरीके से सजाया गया था. सीमांत मुख्यालय पटना की बैंड टीम के जवान की ओर से देशभक्ति गीत पर दी गई प्रस्तुति उपस्थित अतिथियों को रोमांचित कर दिया. मौके पर उपस्थित अतिथि जवानों की हौसला आफजाई कर रहे थे. मौके पर वीरपुर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव, एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल, उप कमांडेंट प्रशिक्षण जीत सिंह, उप कमांडेंट प्रशिक्षण शैलेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट अरूण मेवाड़, ललित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-कुमाउं और नागा रेजिमेंट के 104 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.