सीवान: मैरवा मुख्य मार्ग पर तितरा बंगरा गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के पुत्र रंजन कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है.
मैरवा मुख्य मार्ग पर हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, रंजन एक एफएमसीजी कंपनी में सेल्स एक्सक्यूटिव का काम करता था. बुधवार को वह अपने भाई अभिषेक कुमार श्रीवास्तव के साथ बाइक से मैरवा की तरफ जा रहा था. इस क्रम में तितरा बंगरा के पास दो पिकअप चालकों ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में धक्का मार दिया. जिससे रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसके भाई अभिषेक को मामूली रूप से चोट लगी.
पढ़ें: VIDEO: अश्लील गाना गाकर सोशल साइट पर किया वायरल, ग्रामीणों ने सिर मुंडवाकर घुमाया गांव
सीवान ले जाते समय युवक की मौत
स्थानीय लोगों ने घायल दोनों युवकों को आनन-फानन में मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मैरवा से सीवान आते समय रास्ते में ही रंजन ने दम तोड़ दिया.