ETV Bharat / state

अंधविश्वास: 'कोरोना माई' को खुश करने के लिए पूजा, बोलीं महिलाएं- खुश होंगी माई तो दूर होगी महामारी

सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली है कि 'खेत में दो महिलाओं ने देखा कि एक गाय घास चर रही थी, जो अचानक गायब हो गई. महिला घबरा गई और गाय ने एक कन्या का रूप धारण करके कहा कि मैं करोना माई हूं. जिसके बाद से लोग कोरोना माई की पूजा कर रहे हैं.'

कोरोना माई
कोरोना माई
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 4:11 PM IST

सिवानः देशभर में कोरोना का कहर है. इस बीच लोगों में इसे लेकर अंधविश्वास भी देखने को मिल रहा है. जिले के महाराजगंज प्रखंड स्थित बलिया पट्टी माधोपुर पंचायत में महिलाएं अंधविश्वास में कोरोना माई की पूजा कर रही हैं. सोमवार को बलिया पट्टी के खेल मैदान में दर्जनों महिलाएं हाथ मे पूजन सामग्री लेकर पहुंची.

siwan
पूजा के लिए गड्ढा बनाती महिलाएं

कोरोना से बच जाएगी दुनिया
महिलाओं में बताया कि जहां खेती नहीं होती, वहां छोटा सा गड्ढा करके उसमें 9 लौंग, 9 लड्डू, 9 अड़हुल पुष्प रख देना है. पचास ग्राम गुड़ का छाक डाल देना है और फिर मिट्टी से ढक कर 9 जगह सिंदूर का टीका करके बचे हुए छाक को चढ़ा देना है. इतना ही कर देने से करोना माई खुश हो जाएगी और पूरी दुनिया कोरोना से बच जाएगी.

देखें, ये रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर अफवाह
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि खेत में दो महिलाओं ने देखा कि एक गाय घास चर रही थी जो अचानक गायब हो गई. महिला घबरा गई और गाय ने एक कन्या का रूप धारण करके कहा कि मैं करोना माई हूं. मेरी पूजा करोगी तो मैं चली जाऊंगी नहीं तो सबके लिए खतरा साबित हो जाऊंगी. जिसके बाद से महिलाएं पूजा करने में जुट गई हैं.

नोट- ईटीवी भारत किसी भी अंधविश्वास का पुरजोर विरोध करता है. हमारा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों की पुष्टि हम नहीं करते हैं.

सिवानः देशभर में कोरोना का कहर है. इस बीच लोगों में इसे लेकर अंधविश्वास भी देखने को मिल रहा है. जिले के महाराजगंज प्रखंड स्थित बलिया पट्टी माधोपुर पंचायत में महिलाएं अंधविश्वास में कोरोना माई की पूजा कर रही हैं. सोमवार को बलिया पट्टी के खेल मैदान में दर्जनों महिलाएं हाथ मे पूजन सामग्री लेकर पहुंची.

siwan
पूजा के लिए गड्ढा बनाती महिलाएं

कोरोना से बच जाएगी दुनिया
महिलाओं में बताया कि जहां खेती नहीं होती, वहां छोटा सा गड्ढा करके उसमें 9 लौंग, 9 लड्डू, 9 अड़हुल पुष्प रख देना है. पचास ग्राम गुड़ का छाक डाल देना है और फिर मिट्टी से ढक कर 9 जगह सिंदूर का टीका करके बचे हुए छाक को चढ़ा देना है. इतना ही कर देने से करोना माई खुश हो जाएगी और पूरी दुनिया कोरोना से बच जाएगी.

देखें, ये रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर अफवाह
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि खेत में दो महिलाओं ने देखा कि एक गाय घास चर रही थी जो अचानक गायब हो गई. महिला घबरा गई और गाय ने एक कन्या का रूप धारण करके कहा कि मैं करोना माई हूं. मेरी पूजा करोगी तो मैं चली जाऊंगी नहीं तो सबके लिए खतरा साबित हो जाऊंगी. जिसके बाद से महिलाएं पूजा करने में जुट गई हैं.

नोट- ईटीवी भारत किसी भी अंधविश्वास का पुरजोर विरोध करता है. हमारा उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों की पुष्टि हम नहीं करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.