सीवान: जिले में बीती रात अपराधियों ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुन परिजन भागकर मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के अतरसुआ गांव की है.
यह भी पढ़ें: जिसको शहाबुद्दीन ने पटक-पटक कर मारा था, उसी ने उसकी पत्नी हिना को दो बार हराया
अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली
मृतक की पहचान ओपी सराय थाना क्षेत्र अतरसुआ निवासी सरस्वती देवी के रूप में की गई. बताया जाता है कि बुधवार की रात महिला अपने घर छत पर सोई हुई थी. तभी कुछ अज्ञात अपराधी महिला को गोली मारकर फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुन कर घर के कमरे में सोए अन्य सदस्य छत की तरफ भागे. जहां उन्होंने महिला को खून से लथपथ देखा. जिसके बाद वे आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: फोन कर लड़की बोली- शहाबुद्दीन के शव को सीवान लाने में मदद कीजिए, ओवैसी बोले- RJD और लालू की गुलामी कीजिए
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.