सिवान: बिहार के सिवान के सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई है. वहीं नवजात बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसे जल्द ही आईसीयू में भर्ती कराया गया है. महिला की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. इस तरह हुई मौत को लेकर परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. मृतका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ निवासी विनोद साह की पत्नी रानी देवी बताई जा रही है.
पढ़ें-हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
बच्चे के जन्म के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत: परिजनों ने बताया कि रानी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रसव के दौरान महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी. डॉक्टर जब तक कुछ करते तबतक महिला की मौत हो गई. महिला की अचानक हुई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं नवजात बच्चे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने अपनी देखरेख में आईसीयू वार्ड में भर्ती किया है.
"डिलवरी के लिए हम उसे यहां लेकर आए थे, डॉक्टर और नर्स दोनों के द्वारा लापरवाही की गई है. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर उसे लेकर प्राइवेट अस्पताल नहीं जाने दे रहे थे और उसकी मौत हो गई. उसकी पहले से दो बच्ची है और ये तीसरा बच्चा था."- परिजन
अस्पताल पर लापरवाही का आरोप: डॉक्टर आईसीयू में भर्ती बच्चे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि महिला की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन की वजह से महिला की मौत हुई है. फिलहाल परिजन महिला के शव को अपने साथ लेकर चले गए हैं. वहीं नवजात की स्थिती नाजुक बनी हुई है.