ETV Bharat / state

सिवान: पति कमाने गया था दुबई, पत्नी की लाश बंद कमरे में मिली - etv bharat bihar

सिवान में विवाहित महिला का शव बरामद (Murder Of Woman in siwan) हुआ है. ससुराल वालों पर गला दबाकर मारने का आरोप लगाते हुए मायके वालों ने थाने में शिकायत दर्ज की है. इस मामले में पति के अलावे ससुराल के अन्य सदस्यों पर भी इल्जाम लगाया गया है. मृतक महिला का पति दुबई में काम करता है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में महिला की लाश
सिवान में महिला की लाश
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 12:21 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक विवाहित महिला का शव बरामद (Crime in siwan) हुआ है. जिले के मैरवा में बीती रात एक महिला की मौत के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें: CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

सिवान में महिला की हत्या: बता दें कि जिले के मैरवा गांव से बीते रविवार को छोटकी बभनौली स्थित साहेब जी मठिया टोला निवासी कलामुद्दीन अंसारी के घर से उसकी पत्नी बेबी खातून (25 वर्ष) का शव बरामद किया गया है. महिला की मौत की सूचना मिलते ही तुरंत उसके मायके वालों को आसपास के लोगों ने सूचना दी. मायके वालों को जैसे ही मौत की सूचना मिली वे लोग अपनी बेटी के ससुराल आ धमके. वहां जाकर देखा तो मेन गेट की कुंडी लगी हुई थी. जब घर के अंदर गए तब देखा कि महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ है. उस समय मृतक महिला के शव के अलावे कोई भी व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था. सभी लोग घर को बाहर से बंद करके फरार हो गये थे. जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

दुबई में कमाता है पति: मामले की छानबीन में पुलिस को परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी का पति दुबई में रहकर कमाता है, कुछ ही दिन पहले ही वो घर लौटा था. जब वह दुबई वापस चला गया उसके बाद ससुराल वालों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक बेबी खातून की एक 3 साल की पुत्री है. अब उस बच्ची की देखभाल कौन करेगा. मायके वालों ने यह आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही बभनौली पंचायत के मुखिया शशि यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मैरवा प्रशासन को इस मौत के बारे में जानकारी दी.

मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस: सूचना के बाद मैरवा पुलिस छोटकी बभनौली गांव पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इस विवाहिता की हत्या की गई है या खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

पढ़ें: 'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'


सिवान: बिहार के सिवान जिले में एक विवाहित महिला का शव बरामद (Crime in siwan) हुआ है. जिले के मैरवा में बीती रात एक महिला की मौत के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें: CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

सिवान में महिला की हत्या: बता दें कि जिले के मैरवा गांव से बीते रविवार को छोटकी बभनौली स्थित साहेब जी मठिया टोला निवासी कलामुद्दीन अंसारी के घर से उसकी पत्नी बेबी खातून (25 वर्ष) का शव बरामद किया गया है. महिला की मौत की सूचना मिलते ही तुरंत उसके मायके वालों को आसपास के लोगों ने सूचना दी. मायके वालों को जैसे ही मौत की सूचना मिली वे लोग अपनी बेटी के ससुराल आ धमके. वहां जाकर देखा तो मेन गेट की कुंडी लगी हुई थी. जब घर के अंदर गए तब देखा कि महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ है. उस समय मृतक महिला के शव के अलावे कोई भी व्यक्ति घर में मौजूद नहीं था. सभी लोग घर को बाहर से बंद करके फरार हो गये थे. जिसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

दुबई में कमाता है पति: मामले की छानबीन में पुलिस को परिजनों ने बताया कि मेरी बेटी का पति दुबई में रहकर कमाता है, कुछ ही दिन पहले ही वो घर लौटा था. जब वह दुबई वापस चला गया उसके बाद ससुराल वालों ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक बेबी खातून की एक 3 साल की पुत्री है. अब उस बच्ची की देखभाल कौन करेगा. मायके वालों ने यह आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही बभनौली पंचायत के मुखिया शशि यादव घटनास्थल पर पहुंचे और मैरवा प्रशासन को इस मौत के बारे में जानकारी दी.

मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस: सूचना के बाद मैरवा पुलिस छोटकी बभनौली गांव पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि इस विवाहिता की हत्या की गई है या खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

पढ़ें: 'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.