सिवान: सिवान स्टेशन पर हुए एक युवक की हत्या का खुलासा रेल पुलिस ने कर लिया है. रेल पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी फैजल ने इस वारदात में अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.
रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपी अजहर उर्फ अज्जू को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि जिस हथियार से फैजल की हत्या की गई, उसे भी बरामद कर लिया गया है.
फैजल की पत्नी से आरोपी करता था बात
रेल एसपी अशोक कुमार ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. उन्होंने कहा कि फैजल की पत्नी और प्रेमी अज्जू एक-दूसरे से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि वह सालों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. एसपी ने ये भी कहा कि जिस दिन फैजल की हत्या हुई, उस दिन आरोपी फैजल की पत्नी के साथ फोन पर बात कर रहा था.
ये भी पढ़ें:- सीवान रेलवे जंक्शन पर दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, इलाके में खौफ
8 दिसंबर की है घटना
बता दें कि 8 दिसंबर को सिवान स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि ये पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है.