सीवान: बिहार के सिवान में राशन डीलर की दबंगई का वीडियो वायरल (Ration Dealer Bullying In Siwan) हो रहा है. इस वीडियो में राशन डीलर कुछ लोगों के बीच राशन कम देने की बात को लेकर बहस करते दिख रहा है. इस वीडियो में दिख रहा सख्स नौतन प्रखण्ड के किलपुर मठिया का राशन डीलर जयप्रकाश दुबे बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में चोरी के आरोप में नाबालिग की पिटाई, वीडियो वायरल
वीडियो में डीलर जयप्रकाश दुबे (Ration Dealer Jaiprakash Dubey) कहते दिख रहा है कि वे पांच किलो अनाज नहीं देंगे. वीडियो में ग्रामीण द्वारा यह कहा जा रहा है कि 5 किलो अनाज देना पड़ेगा. वहीं, डीलर पांच किलो राशन नहीं देने की बात कह रहा है. वहीं डीलर दबंग स्टाइल में कह रहा है कि सीएम नीतीश कुमार में भी इतनी ताकत नहीं है कि उसका कोटा कैंसिल कर दे.
राशन डीलर जयप्रकाश दुबे का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सदर एसडीओ रामबाबु बैठा के संज्ञान में आया. इस पर उनका कहना है कि इसकी जांच एमओ से कराई जाएगी और दोषी पाये जाने पर डीलर पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सिवान में यह मामाला नया नहीं है. अक्सर राशन डीलर दबंगई करते हैं और अनाज कम देते हैं.
ये भी पढ़ें:VIDEO: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर 'तमंचे पर डिस्को'
नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP