ETV Bharat / state

VIDEO: सिवान में लग्जरी कार से शराब की लूट, जाम में गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर

सिवान में शराब से लदी कार जब्त हुई है. पकड़े जाने के डर से जाम में फंसी शराब लदी कार छोड़कर तस्कर भागने लगे. पुलिस तस्करों को खदेड़ती रही. वहीं, वहां मौजूद लोगों ने खुली कार में शराब देखकर सड़क पर शराब लूटने लगे.

लग्जरी कार से शराब की लूट
लग्जरी कार से शराब की लूट
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 12:42 PM IST

सिवान: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) हो रही है. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी जाती है और कई बार पकड़े जाने के बाद शराब को छोड़कर भाग जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें जाम के दौरान पुलिस से बचने के लिए तस्कर कार से भागने लगते हैं. वहीं गाड़ी में शराब देखकर लोग टूट पड़ते हैं. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली रोड़ सोसायटी के पास सड़क की है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में मद्यनिषेध विभाग का बड़ा एक्शन, छापेमारी के दौरान 40 शराब तस्कर गिरफ्तार

कैसे हुई शराब की लूट: जानकारी के अनुसार पुलिस ने मझौली रोड (Majhauli Road Society) से शराब से भरी एक चारपहिया वाहन को जब्त कर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगी, फिर वहां मौजूद लोगों ने खुली कार में शराब देखकर बीच सड़क पर शराब की लूट मचा दी. जिसको जितनी मिली , लूट कर शराब ले गए. तस्करों को खदेड़ रही पुलिस को किसी ने सूचना दी कि कार से शराब की लूट हो रही है. तब जाकर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस को देख लूटपाट मचा रही पब्लिक भी भागने लगी.

"पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. उसे थाने लाया गया है. नंबर के आधार पर उसके मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मालिक के बारे में भी पता चल जाएगा "- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं-पटना में सात शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त


सिवान: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Bihar) हो रही है. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी जाती है और कई बार पकड़े जाने के बाद शराब को छोड़कर भाग जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें जाम के दौरान पुलिस से बचने के लिए तस्कर कार से भागने लगते हैं. वहीं गाड़ी में शराब देखकर लोग टूट पड़ते हैं. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली रोड़ सोसायटी के पास सड़क की है.

ये भी पढ़ें: बेतिया में मद्यनिषेध विभाग का बड़ा एक्शन, छापेमारी के दौरान 40 शराब तस्कर गिरफ्तार

कैसे हुई शराब की लूट: जानकारी के अनुसार पुलिस ने मझौली रोड (Majhauli Road Society) से शराब से भरी एक चारपहिया वाहन को जब्त कर शराब तस्करों को पकड़ने के लिए खदेड़ने लगी, फिर वहां मौजूद लोगों ने खुली कार में शराब देखकर बीच सड़क पर शराब की लूट मचा दी. जिसको जितनी मिली , लूट कर शराब ले गए. तस्करों को खदेड़ रही पुलिस को किसी ने सूचना दी कि कार से शराब की लूट हो रही है. तब जाकर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को कब्जे में ले लिया. वहीं पुलिस को देख लूटपाट मचा रही पब्लिक भी भागने लगी.

"पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. उसे थाने लाया गया है. नंबर के आधार पर उसके मालिकों के बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही मालिक के बारे में भी पता चल जाएगा "- मनोज कुमार, थानाध्यक्ष

ये भी पढे़ं-पटना में सात शराब तस्कर गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में शराब जब्त


Last Updated : Sep 26, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.