सिवान: बिहार के सिवान (Siwan) जिले के एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप (Doctor Accused Of Negligence) लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया. घटना जिला के आंदर थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक निजी क्लीनिक का है.
यह भी पढ़ें - चौथी बेटी के जन्म का समाचार सुनते ही आत्महत्या करने तालाब में कूद गया पिता
मृतक की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के हाता हकमा निवासी होरीलाल साह का पुत्र टुन्ना साह के रूप में हुई हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि टुन्ना के पेट में अचानक दर्द होने लगा तो हम लोगों ने आंदर बाजार स्थित डॉ. अमित कुमार के क्लिनिक में भर्ती कराया था. जहां इलाज के बाद उसको छुट्टी दे दिया गया. लेकिन घर पहुंचते ही दोबारा से टुन्ना के पेट में दर्द होने लगा. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में फिर से क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो होगी.
इधर, टुन्ना की मौत की जानकारी परिजनों को मिलते ही सभी आक्रोशित हो गए और चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. नाराज लोगों ने क्लिनिक में जमकर तोड़फोड़ किया और डॉक्टर की गाड़ी को भी पलट दिया. इसी हंगामे के बीच देखते ही देखते गांव से सैकड़ों लोग अस्पताल पर पहुंच गए. फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
जानकारी के अनुसार, मृतक टुन्ना साह के 3 बच्चे है और वो घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. इसी महीने की 28 तारीख को वो कमाने के लिए सऊदी जाने वाला था. तभी ये घटना उसके साथ हो गयी. हालांकि इस घटना में पुलिस बिंदुवार तरीके से जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस इस विषय पर डॉक्टर से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें - दाह संस्कार की हो रही थी तैयारी, तभी बच्चे का हिलने लगा हाथ-पांव, भागे-भागे 'भगवान' के पास पहुंचे परिजन