सिवानः बिहार के सिवान में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर आए दिन लोगों की जान जा रही है. न तो लोग यातायत नियमों का पालन क रहे हैं और न ही पुलिस प्रशासन ट्रैफिक रूल का अनुपालन करवाने के प्रति संजीदा दिख रहा है. ताजा मामला सिवान से ही है. यहां एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत (youths died in road accident in Siwan) की जानकारी मिली है. दुर्घटना में तीनों की वहीं मौत हो गई. घटना मैरवा ओवरब्रिज की है बताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत
तीन युवकों को डंपर ने कुचलाः स्थानीय लोगों ने बताया कि मैरवा ओवरब्रिज पर बाइक पर सवार युवकों को एक तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया. डम्फर की रफ्तार अनियंत्रित थी. डंपर की चपेट में आने से तीन युवक उछलकर काफी दूर जा गिरे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवकों को संभलने तक का मौका नहीं मिला. सभी युवक वहीं ढेर हो गए. मृतक की पहचान कुंदन कुमार मांझी, अमन मांझी पिता रविंद्र मांझी और चंद्रिका मांझी के पुत्र अमन मांझी के रूप में हुई है. यह तीनों आंदर थाना क्षेत्र के बढहुलिया गांव के निवासी बताए जाते हैं.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी को निशाना बनाने की कोशिश कीः घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और गुस्साई भीड़ ने सड़क जाम कर खूब हो-हल्ला मचाया है. घटना की सूचना पाते ही मौके पर मैरवा थाना प्रभारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए. वहीं पुलिस गुस्साई भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस गाड़ी को भी निशाना बनाने की कोशिश की. लोगों का का कहना है कि अनियंत्रित गाड़ियों से हमेशा दुर्घटना होती रही है और आरोपी आराम से भागने में सफल भी हो जाते हैं.
रफ्तार में रहते हैं वाहनः सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर अंत्यःपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. लोगों का कहना है कि आए दिन ओवरब्रिज पर लोग हादसे का शिकार होते हैं. यहां सभी वाहन काफी तेज रफ्तार से गुजरती है. बड़ी वाहन हो या छोटी वाहन या फिर बाइक सवार. अधिकतर लोग ब्रिज पर काफी रफ्तार में रहते हैं. यहां रफ्तार नियंत्रण काफी जरूरी है, नहीं तो आए दिन घटनाएं होती रहेगी.