सिवानः बिहार के सिवान (Siwan In Bihar) में एक परिवार के लिए बीती रात बहुत खौफनाक गुजरी. डरावनी अंधेरी रात. दरौंदा थाना क्षेत्र का भीखाबांध कोहार टोला का इलाका और एक युवक का खतरनाक मंसूबा. सनकी युवक ने रात के 12 बजते ही सोई अवस्था में अपनी पत्नी, सास और ससुर को धारदार हथियार से उसने मौत के घाट (Stabbed To Dath) उतार दिया.
इसे भी पढे़ं- सिवान में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, मृतकों में पति-पत्नी और बेटी शामिल
सनकी युवक ने इस सनसनीखेज वारदात को महज 6 साल की अपनी बेटी रवीना के आंखों के सामने अंजाम दिया. वो सब कुछ चुपचाप देखती रही और उसका सनकी पिता एक-एक कर पत्नी, सास और ससुर का गला रेतता रहा. हालांकि, अपनी बेटी को उसने जान तो नहीं मारा लेकिन उसके साथ भी मारपीट की. तीनों की हत्या कर देने के बाद सनकी घर से गहना और अन्य सामान लेकर फरार हो गया.
इस पूरी घटना को अपनी आंखों से देखने वाली मासूम रवीना ने बताई है. बताते हुए वह काफी डरी और सहमी थी. फिर भी उसने यह सब कुछ बताया.
इसे भी पढे़ं- VIDEO: काम से नहीं... बिजली रानी के ठुमके से जीतेंगे जनता का दिल? बोले RJD नेता- विकास के लिए नाच जरूरी
"मेरे पापा ने सभी को बारह बजे रात में काटा है. सबेरे होते ही मैं भाग गई. हम सब जब सोए थे तभी पापा गहना और अन्य सामान लेकर भाग गए. मेरे पापा का नाम मुबारक अली है. उन्होंने हमको भी पीटा है."- रवीना, मृतिका की बेटी
मृतकों की पहचान भीखाबांध निवासी अली हुसैन साईं के रूप में की गई है. उसकी पत्नी और बेटी की हत्या हुई है. सुबह में घर खून से लथपथ लाशों को देखकर गांववालों के होश उड़ गए. उन्होंने बस एक ही बात कही कि इससे पहले इस तरह का नरसंहार नहीं देखा था.
इसे भी पढे़ं- Lakhisarai Crime: घात लगाए 4 बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
वारदात की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इन हत्याओं के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. पुलिस एक तरफ मामले की जांच में जुटी है, वहीं, दूसरी तरफ सनकी युवक को गिरफ्तार करने लिए छापेमारी शुरू कर दी है.