ETV Bharat / state

सिवान में डीएम आवास के पास मंदिर से लाखों की चोरी, मचा हड़कंप - etv bharat bihar

सिवान में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शहर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात में जुट गई है.

सिवान
सिवान
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 1:31 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में क्राइम (Siwan Crime) आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. प्रतिदिन कोई ना कोई आपराधिक घटनाएं घट रही हैं और पुलिस उस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस प्रशासन को अपराधी खुलेआम चुनौती देते हुए लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सिवान शहर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन एक साथ तीन दुकान में लाखों की चोरी, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

घटना सिवान शहर के डीएम आवास के समीप कचहरी दुर्गा मंदिर की है. जहां बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि इस दौरान चोरों ने 9 पिंडी के चांदी के कवर और 10 चांदी की छतरी को चुरा लिया है.

देखें रिपोर्ट

मंदिर के पुजारी विद्याभूषण पांडेय ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर में वो और उनके मामा श्याम बिहारी मिश्रा सोए हुए थे. रात के समय चोर ने उनके तकिया से चाबी और मोबाइल चुरा लिया. इसके बाद चोरों ने चाबी से ताला खोलकर 9 पिंडी के चांदी के कवर और 10 चांदी की छतरी की चोरी कर ली. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- खुद की कार नहीं बचा पाये दारोगा जी, थाने के पास ही ले उड़े चोर

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, पुलिस पुजारी विद्याभूषण पांडेय को हिरासत में लेकर थाना ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. मंदिर के पीछे उत्पाद विभाग का कार्यालय है, जहां पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. वहीं, कुछ ही दूरी पर डीएम आवास भी है. यहां से चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान पैदा करता है.

सिवान: बिहार के सिवान में क्राइम (Siwan Crime) आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. प्रतिदिन कोई ना कोई आपराधिक घटनाएं घट रही हैं और पुलिस उस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. पुलिस प्रशासन को अपराधी खुलेआम चुनौती देते हुए लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सिवान शहर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन एक साथ तीन दुकान में लाखों की चोरी, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

घटना सिवान शहर के डीएम आवास के समीप कचहरी दुर्गा मंदिर की है. जहां बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि इस दौरान चोरों ने 9 पिंडी के चांदी के कवर और 10 चांदी की छतरी को चुरा लिया है.

देखें रिपोर्ट

मंदिर के पुजारी विद्याभूषण पांडेय ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर में वो और उनके मामा श्याम बिहारी मिश्रा सोए हुए थे. रात के समय चोर ने उनके तकिया से चाबी और मोबाइल चुरा लिया. इसके बाद चोरों ने चाबी से ताला खोलकर 9 पिंडी के चांदी के कवर और 10 चांदी की छतरी की चोरी कर ली. जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- खुद की कार नहीं बचा पाये दारोगा जी, थाने के पास ही ले उड़े चोर

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, पुलिस पुजारी विद्याभूषण पांडेय को हिरासत में लेकर थाना ले आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. मंदिर के पीछे उत्पाद विभाग का कार्यालय है, जहां पुलिस के जवान तैनात रहते हैं. वहीं, कुछ ही दूरी पर डीएम आवास भी है. यहां से चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान पैदा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.