ETV Bharat / state

सिवान में विवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - थानाध्यक्ष संजीव कुमार

सिवान में एक विवाहिता की जहर खाने से मौत (Married woman died in Siwan) हो गई. मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में हत्या
सिवान में हत्या
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 4:12 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में एक विवाहित की जहर खाने से संदिग्ध मौत (Suspected death of married woman) हो गई. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है. बताया जा रहा है कि मृतका के साथ ससुराल पक्ष के लोग हमेशा मारपीट करते थे. जिस वजह से वो काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी. एक महीने पहले पति के लिखित आश्वासन के बाद ससुराल लौटी थी. बीते रविवार की रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया. इस दौरान पति ने उसके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

एक महीने पहले ससुराल लौटी: जानकारी के मुताबिक घटना मैरवा थाना (Mairwa Police Station) क्षेत्र के कैथवली गांव की है. मृतक विवाहिता की पहचान नेहा उर्फ नेशा खातून (22) पिता नथुनी अब्बासी के रूप में हुई है. तीन साल पहले उसकी शादी कैथवली गांव निवासी रब्बुल अब्बास के साथ हुई थी. मृतका का मायका यूपी के पगारा के करौरी गांव में है. शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच संबंध ठीक नही थे. आए दिन दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी. जिस वजह से मृतका अपने मायके रहने चली गई. हालांकि, पति के लिखित आश्वासन के बाद वह एक महीने पहले ससुराल लौट आई. लेकिन पति के रवैया में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ.

पति और ननद गिरफ्तार: बीते रविवार रात को भी दोनों पति पत्नी के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार मृतका की मौत जहर खाने से हुई है. मृतका के भाई का आरोप है कि पति और उसकी दो बहनों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में मृतका के पति और एक ननद की गिरफ्तारी की गई है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार (SHO Sanjeev Kumar) ने कहा कि प्रथम दृश्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में रेलवे ट्रक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार के सिवान में एक विवाहित की जहर खाने से संदिग्ध मौत (Suspected death of married woman) हो गई. मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है. बताया जा रहा है कि मृतका के साथ ससुराल पक्ष के लोग हमेशा मारपीट करते थे. जिस वजह से वो काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी. एक महीने पहले पति के लिखित आश्वासन के बाद ससुराल लौटी थी. बीते रविवार की रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हो गया. इस दौरान पति ने उसके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: गोपालगंज में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

एक महीने पहले ससुराल लौटी: जानकारी के मुताबिक घटना मैरवा थाना (Mairwa Police Station) क्षेत्र के कैथवली गांव की है. मृतक विवाहिता की पहचान नेहा उर्फ नेशा खातून (22) पिता नथुनी अब्बासी के रूप में हुई है. तीन साल पहले उसकी शादी कैथवली गांव निवासी रब्बुल अब्बास के साथ हुई थी. मृतका का मायका यूपी के पगारा के करौरी गांव में है. शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच संबंध ठीक नही थे. आए दिन दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी. जिस वजह से मृतका अपने मायके रहने चली गई. हालांकि, पति के लिखित आश्वासन के बाद वह एक महीने पहले ससुराल लौट आई. लेकिन पति के रवैया में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ.

पति और ननद गिरफ्तार: बीते रविवार रात को भी दोनों पति पत्नी के बीच मारपीट हुई थी. जिसके बाद पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी. आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार मृतका की मौत जहर खाने से हुई है. मृतका के भाई का आरोप है कि पति और उसकी दो बहनों ने जहर खिलाकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में मृतका के पति और एक ननद की गिरफ्तारी की गई है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार (SHO Sanjeev Kumar) ने कहा कि प्रथम दृश्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में रेलवे ट्रक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.