ETV Bharat / state

सिवान में पागल कुत्ते ने बच्चे को नोंच डाला, अस्पताल में भर्ती - सिवान में कुत्ते का बच्चे पर हमला

सिवान में कुत्ते के आतंक (street dog terror in siwan ) से दहशत फैली हुई है. दरवाजे पर खेल रहे बच्चे पर पागल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया. इसके कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह से काटकर घायल कर दिया. बच्चे के शोर मचाने पर घर वाले आए और कुत्ते को मारकर भगाया. फिलहाल बच्चे का का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:23 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में पागल कुत्ते ने पांच साल के बच्चे को काटकर (street dog bit child in siwan ) बुरी तरह से जख्मी कर दिया. कुत्ते ने यह हमला तब किया, जब वह दरवाजे पर खेल रहा था. कुत्ते के अचानक हमले से बच्चा वहां से भाग नहीं सका और मासूम को बुरी तरह घायल कर दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर का है. इसके बाद परिवार वालों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः बिहार के बेगूसराय में कुत्तों का आतंकः मदद के लिए चिल्लाती रही महिला, नोंच-नोंचकर मार डाला

पूरे शरीर पर कई जगह कुत्ते ने काटकर किया जख्मीः मासूम को पागल कुत्ते ने पूरे शरीर पर कई जगह काट लिया है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मोलनापुर गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था. तभी पागल कुत्ता उधर से जा रहा था और वह अकेला बच्चा देख कर उस पर हमला कर दिया. इसके बाद बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़ कर पागल कुत्ते को मारकर भगाया. तबतक शरीर के कई भाग पर कुत्ते ने काट लिया. घायल मासूम का नाम साहिल कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल उसका उपचार सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है.

कुत्ते के हमले से गांव में दहशतः मोलनापुर में साहिल कुमार पर कुत्ते के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. इसके बाद से लोग घर से बिना लाठी लिये नहीं निकल रहे हैं. साथ ही बच्चों को अकेले घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. पागल कुत्ते से पूरे गांव में खौफ फैल गया है. बताया जा रहा है कि कुत्ता किसी को भी देखकर भौंकने लगता है. इससे लोग डरे हुए हैं कि कहीं अगली बारी उनकी न हो.

वन विभाग को दी गयी सूचनाः पागल कुत्ते ने 5 वर्षीय साहिल कुमार को काटकर जख्मी कर दिया. इसके बाद वहां के ग्रामीणों का कहना है कि और भी लोगों को काटने का डर बना हुआ है. वहीं पागल कुत्ते के काटने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को पागल कुत्ते की सूचना दे दी है और जल्द उसको पकड़ने की मांग की है. ताकि, लोगों को कुत्ता के काटने का डर न सताए.

सिवानः बिहार के सिवान में पागल कुत्ते ने पांच साल के बच्चे को काटकर (street dog bit child in siwan ) बुरी तरह से जख्मी कर दिया. कुत्ते ने यह हमला तब किया, जब वह दरवाजे पर खेल रहा था. कुत्ते के अचानक हमले से बच्चा वहां से भाग नहीं सका और मासूम को बुरी तरह घायल कर दिया. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर का है. इसके बाद परिवार वालों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

ये भी पढ़ेंः बिहार के बेगूसराय में कुत्तों का आतंकः मदद के लिए चिल्लाती रही महिला, नोंच-नोंचकर मार डाला

पूरे शरीर पर कई जगह कुत्ते ने काटकर किया जख्मीः मासूम को पागल कुत्ते ने पूरे शरीर पर कई जगह काट लिया है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मोलनापुर गांव में 5 वर्षीय मासूम बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था. तभी पागल कुत्ता उधर से जा रहा था और वह अकेला बच्चा देख कर उस पर हमला कर दिया. इसके बाद बच्चे के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़ कर पागल कुत्ते को मारकर भगाया. तबतक शरीर के कई भाग पर कुत्ते ने काट लिया. घायल मासूम का नाम साहिल कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल उसका उपचार सिवान के सदर अस्पताल में चल रहा है.

कुत्ते के हमले से गांव में दहशतः मोलनापुर में साहिल कुमार पर कुत्ते के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. इसके बाद से लोग घर से बिना लाठी लिये नहीं निकल रहे हैं. साथ ही बच्चों को अकेले घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. पागल कुत्ते से पूरे गांव में खौफ फैल गया है. बताया जा रहा है कि कुत्ता किसी को भी देखकर भौंकने लगता है. इससे लोग डरे हुए हैं कि कहीं अगली बारी उनकी न हो.

वन विभाग को दी गयी सूचनाः पागल कुत्ते ने 5 वर्षीय साहिल कुमार को काटकर जख्मी कर दिया. इसके बाद वहां के ग्रामीणों का कहना है कि और भी लोगों को काटने का डर बना हुआ है. वहीं पागल कुत्ते के काटने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को पागल कुत्ते की सूचना दे दी है और जल्द उसको पकड़ने की मांग की है. ताकि, लोगों को कुत्ता के काटने का डर न सताए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.