ETV Bharat / state

स्वर्ण व्यवसायियों से लगातार हो रही लूट के विरोध में सिवान सर्राफा बाजार बंद - सिवान समाचार

स्वर्ण व्यवसायियों से लगातार हो रही लूट के खिलाफ आज सिवान सर्राफा बाजार बंद रहा. स्वर्ण व्यवसायियों का कहना है कि लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. प्रशासन इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाया तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

siwan
siwan
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:32 PM IST

सिवान: बिहार में अपराधी ने लगातार स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना (Crime in Siwan) बनाना शुरू कर दिया है. लगभग रोजाना प्रदेश के किसी किसी जिले से लूट की घटना सामने आती है. सिवान जिले में भी कई स्वर्ण व्यवसायियों से लूट (loot from gold traders in Siwan) हो चुकी है. आपको बता दें प्रशासन को अभी तक इस प्रकार के किसी मामले में सफलता नहीं मिली है.

इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी के चलते आज शनिवार सिवान में स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजा सोनी का कहना है कि लगातार आभूषण दुकानों में लूट की घटनाएं (incidents of robbery in jewelery shops) हो रही हैं. प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पिछले कुछ दिनों में सिवान में अर्चना ज्वेलर्स से करीब 10 करोड़ के आभूषणों की लूट हुई थी. उसके बाद रघुनाथपुर में भी आभूषण दुकानदार से लूट की घटना को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था. इधर, देखा जा रहा है कि बिहार अपराधियों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसको लेकर सिवान के सर्राफा संघ के सदस्य काफी आक्रोशित हैं. वे प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिवान: उद्घाटन के पहले ही मोबाइल शोरूम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

दो माह पहले सिवान में हुई थी करोड़ों के आभूषण की लूट
सिवान में लगभग 2 माह पहले शहर के बीचोंबीच अर्चना ज्वेलर्स से लगभग 5 करोड़ की ज्वेलरी की लूट हुई थी. पुलिस ने अभी तक आभूषणों की बरामदगी तक नहीं की है. हालांकि पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके एक हफ्ते की भीतर रघुनाथपुर में भी एक आभूषण की दुकान में अपराधियों ने फायरिंग कर ज्वेलरी की लूट की थी. ऐसे कई जगहों पर लूट की वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है. इसी से आक्रोशित स्वर्णकार समाज के लोगों का कहना है कि जब तक हम लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा नहीं दी जाती, हम लोग अपनी दुकानों को कैसे खोलेंगे.



ये भी पढ़ें: सिवान जेल में कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास, टूटी गर्दन की हड्डी

प्रशासन से लगायी सुरक्षा की गुहार
स्वर्ण व्यवसायीयों ने कहा की हम लोग सबसे ज्यादा टेैक्स देते हैं और अपराधी लगातार हम लोगों को टारगेट कर रहे हैं. इसलिये स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आज यह एकदिवसीय बंद है. आने वाले वक्त में अगर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाया तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. स्वर्ण आभूषणों की दुकानें बंद होने से चौक बाजार सुनार टोली में सन्नाटा पसरा रहा. सारी दुकानें बंद कर व्यवसायी बाहर ही खड़े थे. वहीं, नगर थाना पुलिस पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवान: बिहार में अपराधी ने लगातार स्वर्ण व्यवसायियों को निशाना (Crime in Siwan) बनाना शुरू कर दिया है. लगभग रोजाना प्रदेश के किसी किसी जिले से लूट की घटना सामने आती है. सिवान जिले में भी कई स्वर्ण व्यवसायियों से लूट (loot from gold traders in Siwan) हो चुकी है. आपको बता दें प्रशासन को अभी तक इस प्रकार के किसी मामले में सफलता नहीं मिली है.

इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी के चलते आज शनिवार सिवान में स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा. स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष राजा सोनी का कहना है कि लगातार आभूषण दुकानों में लूट की घटनाएं (incidents of robbery in jewelery shops) हो रही हैं. प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पिछले कुछ दिनों में सिवान में अर्चना ज्वेलर्स से करीब 10 करोड़ के आभूषणों की लूट हुई थी. उसके बाद रघुनाथपुर में भी आभूषण दुकानदार से लूट की घटना को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था. इधर, देखा जा रहा है कि बिहार अपराधियों द्वारा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसको लेकर सिवान के सर्राफा संघ के सदस्य काफी आक्रोशित हैं. वे प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सिवान: उद्घाटन के पहले ही मोबाइल शोरूम में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

दो माह पहले सिवान में हुई थी करोड़ों के आभूषण की लूट
सिवान में लगभग 2 माह पहले शहर के बीचोंबीच अर्चना ज्वेलर्स से लगभग 5 करोड़ की ज्वेलरी की लूट हुई थी. पुलिस ने अभी तक आभूषणों की बरामदगी तक नहीं की है. हालांकि पुलिस ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके एक हफ्ते की भीतर रघुनाथपुर में भी एक आभूषण की दुकान में अपराधियों ने फायरिंग कर ज्वेलरी की लूट की थी. ऐसे कई जगहों पर लूट की वारदात को आसानी से अंजाम दिया जा रहा है. दूसरी ओर पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है. इसी से आक्रोशित स्वर्णकार समाज के लोगों का कहना है कि जब तक हम लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षा नहीं दी जाती, हम लोग अपनी दुकानों को कैसे खोलेंगे.



ये भी पढ़ें: सिवान जेल में कैदी ने की आत्महत्या का प्रयास, टूटी गर्दन की हड्डी

प्रशासन से लगायी सुरक्षा की गुहार
स्वर्ण व्यवसायीयों ने कहा की हम लोग सबसे ज्यादा टेैक्स देते हैं और अपराधी लगातार हम लोगों को टारगेट कर रहे हैं. इसलिये स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आज यह एकदिवसीय बंद है. आने वाले वक्त में अगर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाया तो हम लोग बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे. स्वर्ण आभूषणों की दुकानें बंद होने से चौक बाजार सुनार टोली में सन्नाटा पसरा रहा. सारी दुकानें बंद कर व्यवसायी बाहर ही खड़े थे. वहीं, नगर थाना पुलिस पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.