सीवानः पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज रात 9 बजे लोगों ने घर की लाइट बंद कर दी. रात्रि 9 बजते ही, 9 मिनट तक दीप, मोमबत्ती और मोबाईल के फ़्लैश लाइट जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता प्रदर्शित किया. पीएम के आह्वान पर लोगों ने समर्थन देते हुए देश के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन किया.
शहरवासी अपने गर के दरवाजे, बालकनी में खड़ा होकर दीप जलाए. इस दौरान लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. पूरा नजारा दीपावली जैसी हो गया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और कोरोना भगाओ के नारे लगाये. बता दें कि पीएम मोदी ने 3 अप्रैल को देशवासियों से रात 9 बजकर 9 मिनट पर दीपक या मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया था.
![siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-siw-01-lakshmanrekhawalidiwali-7209025_05042020215912_0504f_03073_53.jpg)
पीएम ने देश वासियों से किया था आह्वान
पीएम ने संबोधन में कहा था कि 5 अप्रैल (रविवार) को, रात 9 बजे अपने घरों में सभी बत्तियाँ बंद कर दें, अपने दरवाजों पर या अपनी बालकनी में खड़े हों, और 9 मिनट के लिए मोमबत्तियाँ या दीये, टॉर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाएं. पीएम के अनुरोध के बाद 9 बजे शहर पूरी तरह दीवाली की तरह जगमगाता नज़र आया. पीएम मोदी की अपील पर कोरोना के अंधकार को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर शरीक हुए.
![siwan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-siw-01-lakshmanrekhawalidiwali-7209025_05042020215912_0504f_03073_984.jpg)