सिवान: बिहार के सिवान (Crime In Siwan) जिले के पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या (Siwan Former Mukhiya Candidate Shot Dead) कर दी गई है. घटना उत्तर प्रदेश के सोनी पीपर गांव की है. जहां बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी और पूर्व मुखिया प्रत्याशी दिलीप सिंह के रुप में हुई है. हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-24 घंटे के अंदर सिवान में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दहशत में लोग
पूर्व मुखिया प्रत्याशी की हत्या: घटना के संबंध में समाज सेवी निवास यादव ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी दिलीप सिंह किसी काम से उत्तर प्रदेश गया था. जहां उसको अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने घटना की जानकारी मैरवा थाना को दी. सूचना मिलने के बाद मैरवा थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.
ब्याज पर पैसा लगाता था मृतक: जानकारी के मुताबिक मृतक मुखिया प्रत्याशी दिलीप सिंह ब्याज पर रुपया लगाता था. पैसे के लेनदेन को लेकर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक दिलीप सिंह को एक साजिश के तहत उत्तर प्रदेश के सोनी पीपर ले जाकर गोली मारी गई. फिलहाल इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP