सिवान: कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोग सरकार को आर्थिक सहायता कर रहे हैं. सीएम केयर फंड में मदद के लिए सिवान जिला जज मनोज शंकर भी आगे आए हैं. गुरुवार को जिला जज ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम को दो लाख छह हजार का चेक दिया.
अनाज का वितरण
बता दें कि लॉकडाउन के शुरुआत से ही जिला जज के नेतृत्व में गरीब और मजबूर लोगों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया जा रहा है. यही नहीं कोविड 19 के संबंध में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
जिला जज कर रहे जागरूक
जिला जज ने बताया कि हम सभी को चाहिए कि अपने आस-पड़ोस में रह रहे पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की यथासंभव मदद करें. जिला जज ने पत्रकारों को बताया कि सर्दी, खांसी, गले में खराश या बुखार हो तो ऐसी स्थिति में अविलंब चिकित्सक से परामर्श लें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सरकारी निर्देशों का पालन करना चाहिए.