सिवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सिवान के सदर अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली (child exchange in Siwan Sadar Hospital) का मामला सामने आया है. मंगलवार को एक बच्चे के गायब होने के बाद इसका खुलासा हुआ. लड़के को जन्म देने वाली मां और परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इधर घटना के बाद अस्पताल के साथ ही पूरे जिले (Ruckus in Siwan) में हड़कंप मच गया.
बताया जाता है कि महाराजगंज थाना के गौर गांव के रहने वाले मिस्टर अली की पत्नी अफसाना ने मंगलवार की दोपहर एक नवजात को जन्म दिया. अफसाना ने चार लड़कियों के बाद मंगलवार की दोपहर एक लड़के ने जन्म दिया. चिकित्सकों ने बच्चे के शरीर में आक्सीजन की कमी बता उसे एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट करने को कहा. इसके बाद बच्चे को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. देर शाम वार्ड से जब बच्चे के स्वजन उसका हाल जानने पहुंचे तो सूचना मिली कि उसे स्वजन वार्ड में लेकर गए हैं. महिला वार्ड में जब स्वजन पहुंचे तो बच्चे की मौजूदगी नहीं देख सन्न रह गए.
ये भी पढ़ें- चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे का जन्म, देखने वालों की उमड़ी भीड़
वहीं बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाया कि मेरे बच्चे से मिलने नहीं दिया जा रहा था. परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल वाले ने मिलकर या तो मेरे बच्चे को बेच दिया है या उसे मार दिया. फिलहाल सिवान के सिविल सर्जन ने जांच करने की बात कही है. सीएस ने कहा कि 3 वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम जांच के लिए बनाई गई है, जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- 3 दिन से लापता बच्चे की तलाश में जुटे थे परिजन, गन्ने के खेत में बंद बोरे में मिला शव
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP