सिवान: गुठनी थाना क्षेत्र के धनौती बाजार से जमुवारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक निजी स्कूल का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें वाहन पर सवार 21 स्कूली छात्र घायल हो हुए हैं. आनन-फानन में लोगों ने वाहन से बच्चों को बाहर निकाला और निजी क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार करवाया. इनमें से 8 की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें- CM से मुकेश सहनी ने मांगी माफी, बोले-दोबारा नहीं होगी गलती, विपक्ष बर्खास्तगी पर अड़ा
नहर में पलटी स्कूल की वाहन
मिली जानकारी के अनुसार गुठनी के जतौर स्थित रामलक्ष्मण पब्लिक स्कूल की वाहन छात्रों को उनके घर छोड़ने जा रही थी. इस क्रम में धनौती मुख्य मार्ग से जमुवारा जाने के दौरान सड़क पर वाहन अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. और कड़ी मशक्कत कर वाहन से सभी बच्चों को बाहर निकाला.
8 बच्चे गंभीर रुप से घायल
सूचना पर पहुंचे एसआई दशरथ सिंह और पुलिस बल के जवानों ने नहर से स्कूली वाहन को निकलवा कर कब्जे में ले लिया है.और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.