पटना/सिवान: निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार रईस खान पर हमला (Attack On MLC Candidate Rais Khan In Siwan) के बाद जहां फिर से सिवान में गैंगवार का डर सताने लगा है. वहीं, पूर्व आरजेडी सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Former RJD MP Mohammad Shahabuddin) का परिवार चर्चा में आ गया है, क्योंकि इस मामले में उनके बेटे ओसामा शहाब पर एफआईआर (FIR on Osama Shahab) दर्ज हो गई है. वहीं, ओसामा की मां और आरजेडी नेता हिना शहाब (RJD leader Hina Shahab) ने बेटे को फंसाने का आरोप लगाया है. उधर, रईस खान ने फेसबुक लाइव आकर कहा कि मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के लिए किसी को फंसा दूं. उन्होंने कहा कि जो हकीकत है, उसी को बयां कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: पहली बार गैंगवार में आया शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम, 7 करीबियों पर भी FIR
फेसबुक लाइव आकर बोले रईस खान: एमएलसी कैंडिडेट रईस खान ने फेसबुक के माध्यम से लाइव आकर कहा कि जल्द ही सिवान के लोगों को पता चल जाएगा कि फंसा रहा हूं या सच में ओसामा ने मेरी हत्या की प्लानिंग की (Raees Khan Accuses Osama Shahab) थी. उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने हमें हिफाजत कर लिया. अल्ला के करम से आप लोगों के बीच में हैं और अच्छा हैं. इंशा अल्लाह मैं अपने देखने से आजतक किसी का बुरा नहीं किया है. सिद्धांत की लड़ाई है और अपना ग्रंथ भी कहता है कि सेल्फ डिफेंस के लिए कुछ भी किया जा सकता है.'
'सच्चाई जल्द सामने आएगी': रईस खान ने आगे कहा, 'जो मैं किया हूं, जो-जो लोग हां हकीकत, क्योंकि हमें पता रहता है कि हम पर कौन वार करेगा. ऐसा थोड़े ही ना है कि हमसे छुपा रहेगा. सामने प्रशासन लेकर आएगा और आप लोगों को पता भी चल जाएगा. मैं किसी को फंसाने का मकसद नहीं रखता हूं. मैं बच्चा नहीं हूं कि राजनीति के तहत किसी को फंसा दूं. जो हकीकत है, उसको बयां कर रहा हूं. इंशा अल्लाह, ऊपर वाले ने चाहा तो सच्चाई जो भी है, सामने आएगी ही आएगी. आप लोग मेरे लिए दुआ करें, मेरे लिए भगवान से प्रार्थना करें कि आप लोग किसी भी वक्त मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके दुख-सुख में शामिल रहूं.'
'लोगों की दुआ मेरे लिए बुलेट प्रूफ': रईस खान ने कहा, 'लाइव आने का कारण यही है कि आप लोग देख रहे हैं कि मैं ठीक हूं. इसको देखकर विरोधियों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. इतनी गोली चली कि शायद ही कोई बचता है. अल्लाह ने बचाकर रखा है तो आगे कुछ न कुछ मुझसे लेंगे. कुछ न कुछ करने के लिए ही रखा है. इतने बच्चे, इतने परिवार जो मेरे लिए दुआ करते हैं, वो जाया कैसे जाएगा. इतने लोगों की दुआ मेरे लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की तरह है.'
'फंसाया जा रहा मेरे बेटे को': दरअसल ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने पर पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और आरजेडी नेता हिना शहाब ने कहा था कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ओसामा शहाब अपनी पत्नी के साथ शब-ए-बरात के दौरान अपने मरहूम पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन के कब्र पर फातिहा पढ़ने के गए थे, तब से वह दिल्ली में हैं. हिना ने कहा, 'ऐसा क्यों हो रहा है अंदाजा नहीं है. पहले शौहर को खो दिया और अब विरोधियों द्वारा उनके बेटे को फंसाने की साजिश की जा रही है. अगर सरकार हमारी न्याय नहीं चाहती है तो हम लोग अपना घर परिवार और सिवान छोड़कर चले जाएंगे.'
ओसामा शहाब पर एफआईआर: निर्दलीय उम्मीदवार और खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान पर एके-47 से फायरिंग मामले में मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत शहाबुद्दीन के 7 और करीबी आफताब आलम, गुड्डू पिस्टल, साबिर अली, डबलू खान और चवन्नी सिंह सिंह सहित 8 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. रईस खान को बिहार में खान ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. लंबे वक्त से शहाबुद्दीन गैंग से उनकी अदावत रही. अयूब खान और रईस खान को कभी बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का मुख्य शूटर के रूप में जाने जाता था, हालांकि खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन के खिलाफ विद्रोह करते हुए अपना एक अलग गैंग बना लिया.
ये भी पढ़ें: सिवान में फिर सताने लगा है गैंगवार का डर! पुलिस मुख्यालय अलर्ट.. कहीं वापस ना आ जाए पुराना दौर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP