सिवान: बिहार के सिवान जेल में भी मंगलवार तड़के पुलिस टीम ने छापेमारी (Raid in Siwan Jail) की. अचानक की गई इस रेड में कैदियों में हड़कंपम मच गया. जिले के मंडल कारा में SDM और SDPO के नेतृत्व मे घंटों तक रूटीन के तहत छापेमारी चली. इस दौरान छापेमारी जेल परिसर में स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर अन्य चीजों की भी बारीकी से जांच की गई.
इसे भी पढ़ें- बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी, कैदियों में मचा हड़कंप
जिले के डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया की रुटीन के तहत जेलों में छापेमारी की गई है. इस दौरान जेल के अस्पताल वार्ड सहित अन्य वार्डों की जांच पड़ताल की गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि छापेमारी की जिम्मेदारी एसडीएम राम बाबू बैठा एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय को दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- पुलिस को सुननी चाहिए पब्लिक की बात, इससे बढ़ेगा विश्वास: IG जितेन्द्र मिश्रा
इस संबंध में एसडीएम राम बाबू बैठा ने बताया कि छापेमारी के क्रम में कैदियों और जेल परिसर से खैनी, चुनौटी, खंता, सिगरेट सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. बता दें कि बिहार में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस (Bihar Police) काफी सख्त हो गई है.
आए दिन जेल से अपराध का कनेक्शन जुड़े होने की खबरें सामने आने के बाद गुरुवार को सिवान के मंडलकारा सहित नालंदा, खगड़िया, बेगूसराय, अररिया, वैशाली सहित अन्य जिलों के जेलों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी का नेतृत्व प्रशासनिक महकमे के बड़े अधिकारियों ने की.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP