सिवान: सिवान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई मामलों में फरार चल रहे दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार (Police Arrested Two Notorious Criminals In Siwan) किया है. गिरफ्तार अपराधी सिवान जिला के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली निवासी स्व. नौशेर साईं का पुत्र बबलू साईं उर्फ नौशाद साईं और दिलशाद साईं बताए जाते हैं.
पढ़ें- हत्या के आरोपी को हथियारों का शौक, INSTA पर आधा दर्जन से भी ज्यादा हथियारों के साथ VIDEO VIRAL
प्रोपर्टी डीलर को मारी थी गोली: बता दें कि सिवान (Siwan Crime News) नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्तिथ मोबाइल टॉवर के समीप बीते दिनों 26 जून की देर रात्रि बाइक पर सवार अपराधियों द्वारा प्रोपर्टी डीलर राजेश कुमार सिन्हा उर्फ सिक्कू लाला को रुपये के लेनदेन को लेकर गोली मार दी गयी थी. पेट और हाथ मे गोली लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में राजेश उर्फ सिक्कू लाला के भाई के द्वारा बबलू साईं के साथ अन्य कई लोगो पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था.
20 लाख की रंगदारी मामले में था नामजद: वहीं महादेवा मिशन कम्पाउंड निवासी शुभम कंस्ट्रक्शन के डाइरेक्टर अजय कुमार यादव उर्फ मुन्ना चौधरी कुख्यात बबलू साईं के खिलाफ 2 जुलाई को व्हाट्सअप कॉल कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा था. इस मामले में महादेवा ओपी थाना में आवेदन देकर अजय कुमार चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी ने सुरक्षा की गुहार लगायी गयी थी. आवेदन मिलते ही पुलिस रंगदारी मामले में सक्रिय हो गयी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान बबलू साईं के साथ उसके भाई दिलशाद साईं को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रपाली गांव से हुई है.
पूर्व सांसद के करीबी की भी हत्या मामले में था नामजद: बता दें पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) के करीबी फिरोज साईं की हत्या में भी बबलू साई नामजद आरोपी था. दिल्ली में 14 फरवरी 2018 में मो. शहाबुद्दीन के करीबी रहे फिरोज साईं को बबलू साईं ने अपने गुर्गों के साथ दिल्ली में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था.
बबलू ने कहा कि मैंने नही मांगी थी रंगदारी: आपको बता दें कि बबलू साईं और दिलशाद साईं को पुलिस सदर अस्पताल जांच के लिए लायी थी. तभी कैमरा पर बबलू साईं ने कहा कि मैने किसी से भी रंगदारी नहीं मांगी है और उस मामले में सुलहनामा भी लग गया है. फिर भी पुलिस पकड़ लायी है. दोनों से नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम एवं महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार पूछताछ कर रहे है.हालांकि पुलिस अभी गिरफ्तारी के बारें में कुछ बताने से इंकार कर रही है.
"रंगदारी का मामला है. हमने कोई रंगदारी नहीं मांगा था.उस मामले में सुलहनामा भी लग गया है."- बबलू साईं, गिरफ्तार अपराधी
एसपी का बयान: वहीं सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया की 16 अगस्त की रात में दोनों कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया, जिसका नाम बबलू साईं उर्फ नौशाद और उसके भाई दिलशाद साईं उर्फ छोटे राजा जिनके पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस,दो मैगजीन बरामद किया गया है. आपको बता दें कि इनका आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है. नई दिल्ली कांड संख्या 46/2018 302/34 आर्म्स एक्ट के साथ ही आधा दर्जन मामला दर्ज हैं.
"28 जून को एक घटना घटी थी. राकेश श्रीवास्तव को गोली मारी गई थी. 2 जुलाई को शुभम कंस्ट्रक्शन से रंगदारी मांगी गई थी. दोनों मामलों में दो लोगों को पकड़ा गया है. एक पिस्टल, 2 मैगजिन और 12 गोली के साथ पकड़ा गया है."- शैलेश कुमार सिन्हा,सिवान एसपी