सिवान: बिहार के सिवान नें एक चोर की जमकर पीटने (Crime In Siwan) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ इंडिया से रुपए की निकासी करके लौट रहे एक उपभोक्ता के पॉकेट मार रहे चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, वैसे-वैसे शातिर चोर की लोगों ने जमकर पिटाई (Pepole Beated Thief In Siwan) की. इसके बाद इसकी जानकारी जैसे ही मैरवा थाने की पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने पॉकेटमार चोर को अपने कब्जे में लेकर रेफरल अस्पताल मैरवा पहुंची.
ये भी पढ़ें- बेतिया : चोरी करते रंगे हाथों ग्रामीणों ने दबोचा, हाथ-पैर बांधकर रातभर की पिटाई
गर्लफ्रेंड के लिए प्रेमी बना पॉकेटमार : पिटाई से अधमरा हुए चोर को पुलिस इलाज कराने के बाद थाने ले गई, पकड़े गए चोर की पहचान पटना के राजा बाजार वार्ड संख्या 1 निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. सबसे बड़ी बात है कि चोरी के पैसे से गर्लफ्रेंड को सोने की हार गिफ्ट करने वाला था पॉकेटमार आशिक. पकड़े गए पॉकेटमार से पूछताछ के बाद उसने बताया कि पटना से अपने दो साथियों के साथ ट्रेन में सवार होकर पॉकेट मारने की नियत से मैरवा स्टेशन पहुंचा था.
'मैरवा स्टेशन से फिर अपने साथियों के साथ ऑटो में सवार होकर तितरा पहुंचा. ट्रेन में करीब 9 हजार रुपये की पॉकेट मारी हुई थी, वहां भी पकड़े गए थे. गर्लफ्रेंड को सोने का हार देना था तो मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से बैंकों के उपभोक्ता को पैसा लेकर आते देखा तो रहा नहीं गया. जैसे ही पैसे निकालने की कोशिश की बैंक ग्राहक ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी.' - अभिषेक कुमार, पॉकेटमार
गर्लफ्रेंड के महंगे गिफ्ट के लिए चोरी : पॉकेटमार अभिषेक की पिटाई हो रही थी, इस दौरान उसके दो साथी मौके से फरार हो गए जबकि अभिषेक लोगों के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गए चोर को लोगों ने जमकर पीटा, इतना मरा की वो चल नहीं सकता था. भीड़ ने पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की. पुलिस मौक पर जल्द नहीं पहुंचती तो कुछ अनहोनी भी हो सकती थी. फिलहाल पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई है.