सिवान: बड़हरिया थाना परिसर में बुधवार को ईद को लेकर अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें दोनों समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए. जिसमें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद पर्व मनाने का निर्णय लिया गया.
अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने कहा कि ईद का पर्व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं और ईद की नमाज ईदगाह और मस्जिद में नहीं पढ़ी जाएगी. सभी लोग अपने-अपने घरों में ईद की नमाज पढ़ें. आपसी भाईचारे के साथ ईद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.
इसे भी पढ़ें: नहीं हुआ चांद का दीदार, शुक्रवार को मनाई जाएगी ईद
लॉकडाउन उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
वहीं थाना प्रभारी मनोज प्रभाकर ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मनाएं. अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया जाता है या शांति भंग की जाती है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में एसआई अमित कुमार वर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह, मुखिया नसीम अहमद, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, सरपंच हाजी साहब, पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज अहमद खान एवं मकसूद आलम समेत कई लोग शामिल थे.