सिवान: पुलवामा आतंकी हमले के दो साल बाद आज भी देश को वह दिन याद है, जब एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षाबलों को ले जा रही एक बस में आईईडी लदी गाड़ी से टक्कर मार दी थी. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. हर गुजरता दिन इतिहास में कुछ घटनाओं को जोड़ जाता है.
14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू-कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. दो वर्ष बीत गए, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं. दूसरी बरसी पर सीआरपीएफ जवानों के बलिदान को याद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में शहीद चौक पर पुलवामा के शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
वहीं, जिले में मोमबत्ती जलाकर, कैंडल मार्च निकालकर और रक्त दान कर जैसे कई आयोजन कर पुलवामा के शहीदों को याद किया गया. निजी विद्यालय यूएससीडीडीएवी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल एसी झा, चेयरमैन सुगेन्द्र सिंह, आरडी एस के झा के नेतृत्व में भी पुलवामा में शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर वीर शहीदों को याद किया गया.