ETV Bharat / state

पप्पू यादव का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 4 माफियाओं के सहारे बिहार

पप्पू यादव ने कहा है कि दुनिया की सबसे भ्रष्ट बिहार पुलिस है. सरकार ने बिहार के 15 करोड़ लोगों को 4 माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

PAPPU YADAV
PAPPU YADAV
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 10:16 AM IST

सिवान: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने15 करोड़ लोगों को 4 माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया है. ये चार हैं, शराब माफिया, जमीन माफिया, बालू माफिया और टेंडर माफिया.

ये भी पढ़ें- 'जब सताने लगा सत्ता का डर, तब PM मोदी ने कृषि कानून ले लिया वापस'

दरअसल, 7 नवम्बर से लापता 3 युवकों के परिजनों से मिलने पप्पू यादव सिवान पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. पप्पू यादव सिवान के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह और पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह के परिजनों से मुलाकात की. जाप प्रमुख ने पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान भलुआ निवासी परमेन्द्र यादव के परिजन भी मौजूद रहे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

पप्पू यादव का बयान.

पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया की सबसे भ्रष्ट बिहार पुलिस है. बिहार के 15 करोड़ लोगों को 4 माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया गया है. शराब माफिया, जमीन माफिया, बालू माफिया, टेंडर माफिया. संविधान का यहां कुछ नहीं, जिसकी लाठी उसकी भैंस. जिसके पास पैसे हैं उसके पास कानून है. आम आदमी के लिए न्याय नही हैं. बिहार में नेताओं की गाड़ी में माफिया मिलेंगे या माफिया की गाड़ी में नेता मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- 'युवा पत्रकार मर्डर केस और रिंटू सिंह हत्याकांड की हो CBI जांच'


पप्पू यादव ने कहा कि शराब माफिया नेताओं की गाड़ी में घूम रहे हैं. बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल की गाड़ी में वहां का सबसे बड़ा शराब माफिया विजय गुप्ता बैठा मिला. सरकार बैठक करती है और हाजीपुर में सोना लूट लिया जाता है. एक महीने में 3 बार सोना लूटा जाता है. इस सरकार में ना कोई दुकानदार सुरक्षित है, ना कोई बेटी सुरक्षित है और ना रोजगार मांगने वाला सुरक्षित हैं. डरा हुआ समाज कितना प्रगति करेगा.

वहीं पप्पू यादव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पप्पू यादव ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि डीआईजी से बात करेंगे. पप्पू यादव ने परिजनों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि हम आपके हर कदम साथ हैं. पप्पू यादव ने कहा कि हम डीजीपी से मांग करेंगे कि इस मामले में पटना एसआईटी से जांच कराएं. इसके पीछे वजह यह है कि इस घटना में ताकतवर और रसूखदार लोग शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड पर बोले पप्पू यादव- 'RJD विधायकों की शराब की फैक्ट्री, यही लोग बेचवाते हैं शराब '


गौरतलब हो कि सिवान के 3 युवक बीते 7 नवम्बर को सिवान से कहीं निकले और 8 नवम्बर को उनकी ब्लैक स्कॉर्पियो गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास लावारिस हालात में पाई गई. तीनों युवक सिवान शहर के रामनगर निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह, जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेन्द्र यादव हैं. इन तीनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

बताया जाता है कि परमेन्द्र यादव चालक हैं और वो विशाल सिंह की गाड़ी चलाता था. परमेन्द्र यादव के तीन बच्चे क्रमशः 6 वर्षीय बेटी 4 वर्षीय बेटा और डेढ़ वर्षीय बेटी हैं. परमेन्द्र यादव के परिजन की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और उसकी पत्नी एवं पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वही विशाल सिंह और अंशु सिंह की शादी नहीं हुई है. परिजनों का कहना है कि 14 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक इस मामलें में कुछ पता ही नही कर पा रही हैं। परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही हैं.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

सिवान: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने15 करोड़ लोगों को 4 माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया है. ये चार हैं, शराब माफिया, जमीन माफिया, बालू माफिया और टेंडर माफिया.

ये भी पढ़ें- 'जब सताने लगा सत्ता का डर, तब PM मोदी ने कृषि कानून ले लिया वापस'

दरअसल, 7 नवम्बर से लापता 3 युवकों के परिजनों से मिलने पप्पू यादव सिवान पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. पप्पू यादव सिवान के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह और पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह के परिजनों से मुलाकात की. जाप प्रमुख ने पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान भलुआ निवासी परमेन्द्र यादव के परिजन भी मौजूद रहे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

पप्पू यादव का बयान.

पप्पू यादव ने कहा कि दुनिया की सबसे भ्रष्ट बिहार पुलिस है. बिहार के 15 करोड़ लोगों को 4 माफियाओं के भरोसे छोड़ दिया गया है. शराब माफिया, जमीन माफिया, बालू माफिया, टेंडर माफिया. संविधान का यहां कुछ नहीं, जिसकी लाठी उसकी भैंस. जिसके पास पैसे हैं उसके पास कानून है. आम आदमी के लिए न्याय नही हैं. बिहार में नेताओं की गाड़ी में माफिया मिलेंगे या माफिया की गाड़ी में नेता मिलेंगे.

ये भी पढ़ें- 'युवा पत्रकार मर्डर केस और रिंटू सिंह हत्याकांड की हो CBI जांच'


पप्पू यादव ने कहा कि शराब माफिया नेताओं की गाड़ी में घूम रहे हैं. बेतिया में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल की गाड़ी में वहां का सबसे बड़ा शराब माफिया विजय गुप्ता बैठा मिला. सरकार बैठक करती है और हाजीपुर में सोना लूट लिया जाता है. एक महीने में 3 बार सोना लूटा जाता है. इस सरकार में ना कोई दुकानदार सुरक्षित है, ना कोई बेटी सुरक्षित है और ना रोजगार मांगने वाला सुरक्षित हैं. डरा हुआ समाज कितना प्रगति करेगा.

वहीं पप्पू यादव को देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पप्पू यादव ने ढांढस बंधाते हुए कहा कि डीआईजी से बात करेंगे. पप्पू यादव ने परिजनों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया और कहा कि हम आपके हर कदम साथ हैं. पप्पू यादव ने कहा कि हम डीजीपी से मांग करेंगे कि इस मामले में पटना एसआईटी से जांच कराएं. इसके पीछे वजह यह है कि इस घटना में ताकतवर और रसूखदार लोग शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- जहरीली शराब कांड पर बोले पप्पू यादव- 'RJD विधायकों की शराब की फैक्ट्री, यही लोग बेचवाते हैं शराब '


गौरतलब हो कि सिवान के 3 युवक बीते 7 नवम्बर को सिवान से कहीं निकले और 8 नवम्बर को उनकी ब्लैक स्कॉर्पियो गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया एयरपोर्ट के पास लावारिस हालात में पाई गई. तीनों युवक सिवान शहर के रामनगर निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह, जीरादेई थाना क्षेत्र के भलुआ निवासी परमेन्द्र यादव हैं. इन तीनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

बताया जाता है कि परमेन्द्र यादव चालक हैं और वो विशाल सिंह की गाड़ी चलाता था. परमेन्द्र यादव के तीन बच्चे क्रमशः 6 वर्षीय बेटी 4 वर्षीय बेटा और डेढ़ वर्षीय बेटी हैं. परमेन्द्र यादव के परिजन की आर्थिक स्थिति काफी खराब है और उसकी पत्नी एवं पिता का रो रोकर बुरा हाल है. वही विशाल सिंह और अंशु सिंह की शादी नहीं हुई है. परिजनों का कहना है कि 14 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक इस मामलें में कुछ पता ही नही कर पा रही हैं। परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही हैं.

नोट- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 22, 2021, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.