सिवान:बिहार के सिवान में अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी (one person shot dead in siwan). घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान बौनागंज जलालपुर के रहने वाले मनोज कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में मुखिया पति की हत्या, थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने किया गोलियों से छलनी
एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन की संख्या में आए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाजार से लौटते वक्त बदमाशों ने मारी गोली: बताया जाता है कि मनोज कुमार यादव चांचौरा बाजार से बाजार कर बाइक से घर वापस लौट रहा थे. इसी दौरान रास्ते में कमला चौक के पास नहर पर अपराधियों ने बाइक का ओवरटेक कर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिससे मनोज कुमार यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उसे एकमा अस्पताल में ले गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति देखते हुए छपरा रेफर कर दिया. जहां रास्ते मे ले जाने के क्रम ही उसकी मौत हो गयी.
तीन की संख्या में थे अपराधी: जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से जा रहे व्यक्ति को गोली मार मौत के घाट उतारने वाले सभी अपराधी पहले से ही कमला चौक नहर के पास हथियार से लैस होकर मनोज कुमार का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही मनोज कुमार पहुंचे, वैसे ही सभी बदमाश ताबड़तोड गोलीबारी करने लगे, जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद दरौदा थानाध्यक्ष शहनवाज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढे़ं- मसौढ़ी में प्रोपर्टी डीलर की हत्या, बुलेट सवार बदमाशों ने मारी गोली