सीवान: जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. आए दिन हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को एक बार फिर अपराधियों ने एक कपड़ा कारोबारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा निवासी रामजी प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र अवधेश गुप्ता के रूप में हुई.
नल-जल योजना के विवाद में हत्या
इस मामले पर मृतक के भाई सुजीत ने बताया कि गुरुवार को गांव में नल-जल योजना का काम चल रहा था, जिसमें कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन, फिर शुक्रवार को 3 अपराधी अवधेश के दुकान पर आए और चाकू मारकर फरार हो गए. घायल अवस्था मे उन्हें प्राथमिक अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिकी इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
एक अपराधी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जीरादेई थानाध्यक्ष ने बताया कि बाकी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बेतिया: युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस