सिवान: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे ही पानी की आवश्यकता और खपत दोनों बढ़ रही है. ऐसे में सिवान के बड़हरिया में नल-जल योजना का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं.
पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीण इस बार के चुनाव में जनप्रतिनिधियों पर अपना गुस्सा निकालने के मूड में हैं.स्थानीय लोगो ने बताया कि वर्षों से लोगो को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है. गिरते जलस्तर से बड़हरिया वासियो को अभी से ही पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है.
इस क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ने एक जलमीनार का निर्माण कराया तो कराया था. उस समय एक मात्र सहारा बनी ये जलमीनार और सड़कों के किनारे, प्रखंड मुख्यालय में लगे नल वर्षों से खराब और बंद पड़े हैं. मालूम हो कि सिवान के पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन के कार्यकाल में ही इसका उद्घाटन हुआ था. उसके बाद से आज तक इसकी सुध लेने कोई नहीं आया.