ETV Bharat / state

सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन, बेताबी से ढूंढ रही NIA - सिवान में 4 और युवकों के मिले आतंकी कनेक्शन

सिवान इन दिनों आतंकी कनेक्शन से जुड़े युवाओं की पनाहगाह के तौर पर चर्चा में है. जिले के चार और युवकों (4 youths suspected connection with Terrorist in Siwan) के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-मुस्तफा से तार जुड़े होने की बात सामने आई है. जिसे लेकर सिवान पुलिस और एनआईए अलर्ट है और इनकी गिरफ्तारी की मुहिम तेज कर दी गई है.

न
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 9:11 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान में कई दिनों से जम्मू कश्मीर से पहुंची एनआईए (NIA Alert for arresting of accused of terror activities in siwan) की टीम आतंकी कनेक्शन से संबंधित युवकों के तार अलग-अलग इलाके में ढूंढ रही है. इसी कड़ी में सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (SP Shailesh Kumar Sinha) के कार्यालय से जिले के कई थानों को एक पत्र जारी किया है. पत्र में चार लोगों का नाम शामिल है. जिनके बारे में बताया गया है कि इनके द्वारा भारत की संप्रभुता और सुरक्षा खतरे में डालने के इरादे से जम्मू कश्मीर इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सिवान जेल में बंद याकूब को NIA ले गई जम्मू कश्मीर, घाटी के आतंकी संगठन से जुड़े तार

आतंकी कनेक्शन वालों को खोज रही NIA : बता दें कि इससे पहले सोमवार को NIA की टीम सिवान मंडल कारा में बंद याकूब खान को कोर्ट में पेशी के दौरान ले कर चली गई है. कहा जा रहा है कि याकूब आतंकी कनेक्शन से जुड़ी चल रही जांच में कई तरह के राज को खोल सकता है. ये जांच गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या Rc-01/2021/NIA/JMU कांड के तहत चल रही है. इसी मामले में सिवान के चार और लोगों का नाम सामने आया है. NIA इस जांच को लेकर सिवान में भी अलर्ट है और सिवान पहुंचकर आतंकी कनेक्शन वालों को बेताबी से खोज रही है.

ये भी पढ़ेंः सिवान जेल में बंद इरफान को जम्मू कश्मीर ले गई NIA, आर्म्स एक्ट के आरोप में था बंद

NIA खंगाल रही है पूरी हिस्ट्रीः जम्मू कश्मीर में जिन चार युवकों की आतंकवादी गतिविधियां रही हैं, उनमें बड़हरिया थाना इलाके के शाही तकिया गांव के नौशाद अली का पुत्र फैसल अली, महाराजगंज थाना के कपिया निज़ामत गांव के दीप नारायण सिंह का पुत्र अलोक कुमार सिंह, पचरुखी थाना इलाके के मौजे हरदिया गांव के अली हुसैन का पुत्र मो. मुमताज़ और बसंतपुर थाना इलाके के शेखपुरा गांव के अफ़ज़ल खान का पुत्र दानिश खान का नाम शामिल है. इन सभी की जम्मू काश्मीर में आतंकी संगठन के साथ गतिविधियां रही हैं. जिसके बाद NIA सिवान पहुंच कर इनकी पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है. वहीं, एसपी कार्यालय से जो पत्र जारी हुआ है, उसमें यह भी कहा गया है कि इन लोगों पर जिले के अलग-अलग थानों में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

सिवान एसपी कार्यालय से पत्र जारीः वहीं, गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या Rc-01/2021/NIA/JMU के आलोक में जारी पत्र एसपी कार्यालय से 26 जुलाई 2022 को निकला है, जो जिले के नगर थाना, आन्दर थाना, जामो थाना, सिसवन थाना, एमएच नगर थाना, पचरुखी थाना, मैरवा, सराय, महादेवा, रघुनाथपुर, धनौती, दरौली व भगवानपुर थाने को भेज कर अलर्ट किया गया है. जानकारी मिल रही है कि इन इलाकों में आतंकी संगठनों से जुड़े लोग हो सकते है. इसी लिए गोपनीय ढंग से एसपी ने इस जिले के इतने सारे थानों को अलर्ट मोड पर रखा है.

5 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहाः इन थानों के थानाध्यक्षों से कहा गया है कि उनलोगों से डीसीबी दिनांक 16 अप्रैल 2022 के आलोक में मांग की गई थी. कुछ थानों के द्वारा दिया गया और कुछ थानों के द्वारा नहीं दिया गया. पत्र में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि पत्र जारी होने के 5 दिन के भीतर जांच कर प्रतिवेदन दे. हालांकि अब जिस तरीके से सिवान जैसे जगहों से आतंकियों से कनेक्शन के तार धीरे-धीरे जुड़ते दिखाई दे रहे है, ऐसे में यहां के लोगों में दहशत में है. लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि कौन आतंकी संगठन से जुड़ा है, यह कैसे पता चल सकेगा.

सिवानः बिहार के सिवान में कई दिनों से जम्मू कश्मीर से पहुंची एनआईए (NIA Alert for arresting of accused of terror activities in siwan) की टीम आतंकी कनेक्शन से संबंधित युवकों के तार अलग-अलग इलाके में ढूंढ रही है. इसी कड़ी में सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (SP Shailesh Kumar Sinha) के कार्यालय से जिले के कई थानों को एक पत्र जारी किया है. पत्र में चार लोगों का नाम शामिल है. जिनके बारे में बताया गया है कि इनके द्वारा भारत की संप्रभुता और सुरक्षा खतरे में डालने के इरादे से जम्मू कश्मीर इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः सिवान जेल में बंद याकूब को NIA ले गई जम्मू कश्मीर, घाटी के आतंकी संगठन से जुड़े तार

आतंकी कनेक्शन वालों को खोज रही NIA : बता दें कि इससे पहले सोमवार को NIA की टीम सिवान मंडल कारा में बंद याकूब खान को कोर्ट में पेशी के दौरान ले कर चली गई है. कहा जा रहा है कि याकूब आतंकी कनेक्शन से जुड़ी चल रही जांच में कई तरह के राज को खोल सकता है. ये जांच गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या Rc-01/2021/NIA/JMU कांड के तहत चल रही है. इसी मामले में सिवान के चार और लोगों का नाम सामने आया है. NIA इस जांच को लेकर सिवान में भी अलर्ट है और सिवान पहुंचकर आतंकी कनेक्शन वालों को बेताबी से खोज रही है.

ये भी पढ़ेंः सिवान जेल में बंद इरफान को जम्मू कश्मीर ले गई NIA, आर्म्स एक्ट के आरोप में था बंद

NIA खंगाल रही है पूरी हिस्ट्रीः जम्मू कश्मीर में जिन चार युवकों की आतंकवादी गतिविधियां रही हैं, उनमें बड़हरिया थाना इलाके के शाही तकिया गांव के नौशाद अली का पुत्र फैसल अली, महाराजगंज थाना के कपिया निज़ामत गांव के दीप नारायण सिंह का पुत्र अलोक कुमार सिंह, पचरुखी थाना इलाके के मौजे हरदिया गांव के अली हुसैन का पुत्र मो. मुमताज़ और बसंतपुर थाना इलाके के शेखपुरा गांव के अफ़ज़ल खान का पुत्र दानिश खान का नाम शामिल है. इन सभी की जम्मू काश्मीर में आतंकी संगठन के साथ गतिविधियां रही हैं. जिसके बाद NIA सिवान पहुंच कर इनकी पूरी हिस्ट्री खंगाल रही है. वहीं, एसपी कार्यालय से जो पत्र जारी हुआ है, उसमें यह भी कहा गया है कि इन लोगों पर जिले के अलग-अलग थानों में पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

सिवान एसपी कार्यालय से पत्र जारीः वहीं, गृह मंत्रालय भारत सरकार के पत्र संख्या Rc-01/2021/NIA/JMU के आलोक में जारी पत्र एसपी कार्यालय से 26 जुलाई 2022 को निकला है, जो जिले के नगर थाना, आन्दर थाना, जामो थाना, सिसवन थाना, एमएच नगर थाना, पचरुखी थाना, मैरवा, सराय, महादेवा, रघुनाथपुर, धनौती, दरौली व भगवानपुर थाने को भेज कर अलर्ट किया गया है. जानकारी मिल रही है कि इन इलाकों में आतंकी संगठनों से जुड़े लोग हो सकते है. इसी लिए गोपनीय ढंग से एसपी ने इस जिले के इतने सारे थानों को अलर्ट मोड पर रखा है.

5 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन सौंपने को कहाः इन थानों के थानाध्यक्षों से कहा गया है कि उनलोगों से डीसीबी दिनांक 16 अप्रैल 2022 के आलोक में मांग की गई थी. कुछ थानों के द्वारा दिया गया और कुछ थानों के द्वारा नहीं दिया गया. पत्र में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि पत्र जारी होने के 5 दिन के भीतर जांच कर प्रतिवेदन दे. हालांकि अब जिस तरीके से सिवान जैसे जगहों से आतंकियों से कनेक्शन के तार धीरे-धीरे जुड़ते दिखाई दे रहे है, ऐसे में यहां के लोगों में दहशत में है. लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि कौन आतंकी संगठन से जुड़ा है, यह कैसे पता चल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.